पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव हुए है। शुभमन गिल के टीम में वापस आने से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे के एल राहुल को टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उनकी जगह पिछले मैच के शतकवीर सरफ़राज़ खान को टीम का हिंसा बनाया गया है । कुलदीप यादव भी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए और उनकी जगह स्पिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सूंदर ने टीम में जगह बना ली। इस बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने भी कहा था की न्यू जीलैंड के टीम में 4 बाएं हाथ के बल्लेबाज़ है और उन्हें टीम में ऐसे स्पिनर की ज़रूरत है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए गेंद बाहर के तरफ स्पिन करा सके। हाला की टीम में आश्विन पहले से है जो इस काम के लिए माहिर है, लेकिन पहले टेस्ट में वो बेरंग दिखे। ऐसेमे भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कोई चांस नहीं लेना चाहते और इसीलिए उन्होंने दोनों खिलाडियों को टीम में रखने का ज़्यादा सेफ ऑप्शन चुना।
वाशिंगटन सूंदर और रविचंद्रन आश्विन के टीम में होने से टीम को सबसे पहले तो एक एक्स्ट्रा ऑल राउंडर मिल गया और दूसरा की न्यू ज़ीलैण्ड के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ स्पिन गेंदबाज़ी में एक विकल्प भी मिल गया।
भारतीय टीम में तीसरा बदलाव ये हुआ है की, मोहम्मद सिराज के जगह आकाश दीप को टीम का हिस्सा बनाया गया है। इसका एक कारण ये हो सकता है की, सिराज के वर्क लोड को मैनेज करने के नज़रिए से ऐसा किया गया होगा। आकाश दीप तो गेंदबाज़ी अच्छी करते ही है लेकिन वो बल्ले से भी नीचले क्रम में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।
इमर्जिंग एशिया कप में भारत की लगातार तीसरी जीत, अब सेमि फाइनल में अफ़ग़ानिस्तान से होगा टक्कर |
कुल मिलाकर इन् तीन बड़े बदलाव से भारतीय टीम ने अपनी गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी को भी और मज़बूती दी है। इस लाइन अप में भारत की बल्लेबाज़ी 10 वे नंबर के खिलाडी तक सक्षम है।