जय शाह निकले रोहित शर्मा और विराट कोहली से भी आगे : BCCI ने अपने X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर शुक्रवार को एक बधाई सन्देश पोस्ट किया जिसमे ICC चेयरमैन जय शाह, भारतीय मेंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा, लेजेंडरी बल्लेबाज़ विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को बधाई दिया गया |
बधाइयां इसलिए दी गयी की इंडियंस एक्प्रेस ने 100 सबसे ताकतवर भारतीय व्यक्तियों की सूचि जारी की, जिसमे क्रिकेट से जुड़े ये सारे नाम है | हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जो की बड़े स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते लिस्ट का हिस्सा बने तो जय शाह ने क्रिकेट के प्रशासनिक कार्यों में अपने पकड़ को मजबूत किया और ICC के चेयरमैन का पद भी हासिल किया |
इस लिस्ट में खेल जगत, राजनीति, व्यापार और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई लोग है | क्रिकेट के प्रशासनिक कार्यों को लेकर जय शाह रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से आगे रैंक कर रहे है | जय शाह 24 वे नंबर पर, रोहित शर्मा 48 वे, विराट कोहली 72 वे और जसप्रीत बुमराह 83rd पे रैंक कर रहे है |
जय शाह ने क्रिकेट के प्रशासनिक कार्यों में हासिल की उपलब्धियां : जय शाह दिसंबर 2024 को ICC के चेयरमैन बने इससे पहले वो लगभग 5 साल तक BCCI के सेक्रेटरी थे | ICC चैयरमेन के पद पर नियुक्त होने वाले जय शाह 5 वे भारतीय और पहले सबसे कम उम्र वाले व्यक्ति है, वो 2024 अगस्त में निर्विरोध चेयरमैन का इलेक्शन जीते और 36 साल के उम्र में ही वो इस मुकाम तक पहुंच गए |
रोहित शर्मा के कप्तानी में भारत ने जीते दो बड़े ICC इवेंट्स : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को दो ICC ट्रॉफी जीत में नेतृत्व किया | जून 2024 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में मात दी और दूसरी बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता | अब इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के साथ भारत टी 20 वर्ल्ड कप दो बार जीतने वाला भारत तीसरा देश बन गया |
इसके बाद फेब्रुअरी -मार्च में हाइब्रिड मॉडल में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने फिर रोहित शर्मा के कप्तानी में शानदार और ऐतिहासिक जीत हासिल की जहाँ फाइनल में उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड को मात दी |
विराट कोहली ने बनाये नए रिकार्ड्स : विराट कोहली ने पिछले एक साल में अपनी उपलब्धियों पर और सितारे जोड़ लिए, वो इस दरम्यान टेस्ट में 9000 रन पुरे करने वाले चौथे भारतीय बने और ODI क्रिकेट में वो 14000 रन पुरे करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेट बने, जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया |
जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ो में शामिल : जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के गेंदबाज़ी के स्तम्भ बन गए और मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ो में से एक है | 2024 -25 के दरम्यान अब तक उन्होंने अपने करियर में तीनो फोर्मट्स को मिलाकर 443 विकेट्स हासिल कर लिए है |
2024 -25 के एशेज टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैचेस में 200 विकेट्स पुरे किये और इसमें उनका बोलिंग एवरेज मात्र 19 .40 का रहा इतने कम एवरेज में ये कीर्तिमान हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह दुनिया के एक मात्र गेंदबाज़ बन गए | बुमराह इंडियन एक्सप्रेस के सबसे ताकतवर भारतीय के लिस्ट में 83 वे नंबर पर है |
𝗠𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗔𝗻 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁! 👍 👍
Congratulations to Mr Jay Shah, Chairman, ICC, Mr Rohit Sharma, Captain, Indian Cricket Team, Mr Virat Kohli, Batter, Indian Cricket Team and Mr Jasprit Bumrah, Bowler, Indian Cricket Team who feature in the Indian Express’ list of 100 Most… pic.twitter.com/WBaB4Xh6rE
— BCCI (@BCCI) March 28, 2025