लम्बे संघर्ष के बाद अपना पहला ICC ट्रॉफी जीतने पर मोहम्मद शमी ने बयां की अपनी ख़ुशी |

मोहम्मद शमी का संघर्ष : 2013 में भारतीय टीम के लिए ODI डेब्यू करते हुए, 22 वर्षीय मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ सईद अजमल को आउट कर अपना पहला ODI विकेट लिया और 4 मेडेन ओवर करके अपना नाम रिकॉर्ड बुक में पहले ही मैच में शामिल कर लिया, रफ़्तार और गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की उनकी काबिलियत भारतीय क्रिकेट फैन्स और सिलेक्शन कमिटी का दिल जीत रहे थे | लेकिन उस समय मोहम्मद शमी ने ये नहीं सोचा होगा की अपना पहला ICC ट्रॉफी जीतने के लिए उन्हें 12 साल इंतज़ार करना होगा |

शमी का लम्बा इंतज़ार : आज 34 साल के मोहम्मद शमी अपने करियर में काफी इंज्युरी से गुज़रे है और बहुत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए कमबैक किया है | इसी ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया जब बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट्स लिए तो, ODI क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले वो दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ बन गए |

शमी के आगे मिचेल स्टार्क है जिन्होंने 102 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था | मोहम्मद शमी ने 104 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया |

मोहम्मद शमी ने बयां की ख़ुशी : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जितने के बाद जब स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिये जतिन सप्रू मोहम्मद शमी से ये सवाल करते है की पिछले कुछ सालों में बहुत कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद आपने पहला ICC मैडल जीता है तो क्या बयां कर पाएंगे की कितनी बड़ी है ये जीत |

इसपर शमी जवाब देते हुए कहते है की जीत तो बहुत बड़ी है और खासकर पिछले कुछ सालों में मैंने जो कठिनाइयां झेली और उसके बाद इतने बड़े ICC इवेंट में आना बड़ी बात थी | लेकिन हाँ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मुझे मौका मिला जो मेरे लिए काफी इम्पोर्टेन्ट था, मैंने अपना खोया हुआ रिदम वापस पाया |

पहली जीत हमेशा ख़ास रहती है, इंज्युरी के बाद मै टी 20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाया था, मै घर बैठकर मैच देख रहा था | 2023 वर्ल्ड कप में इतना अच्छा परफॉर्म करने के बाद घर बैठना अच्छा नहीं था | लेकिन जब भारत वो टी 20 वर्ल्ड कप जीते तो मै सोच रहा था की काश मै भी वहां होता, लेकिन आज वो चीज़ और वो फीलिंग पूरी हो गयी है |

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद शमी वरुण चक्रवर्ती के साथ भारत के लीडिंग विकेट टेकर रहे उन्होंने 9 विकेट्स लिए और भारत को जीत दिलाई |

2023 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी को हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होने पर मौका मिला था और सिर्फ 7 मैच खेलकर उन्होंने 24 विकेट्स लिए और उस वर्ल्ड कप के लीडिंग विकेट टेकर बन गए, जबकि शुरू के 4 मैच उन्होंने खेला भी नहीं था |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

ये भी पढ़ें : मेरे कोच मुझपे बहुत गुस्सा करते थे, रिषभ पंत ने बताया अपने ख़ास शॉर्ट के तैयारी की कहानी |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |