रिषभ पंत करेंगे कमबैक : रिषभ पंत ने टेस्ट में कई यादगार पारियां खेली है, और वो टेस्ट टीम में अभी भी रेगुलरली खेल रहे है | लेकिन वो ज़रूर ODI और टी 20 टीम में भी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है | टी 20 में अभी फिलहाल तो संजू सेमसन बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे है और ODI में के एल राहुल ने अपनी जगह बना ली है , खासकर चैंपियंस ट्रॉफी में के एल राहुल ने जिस तरीके से परफॉर्म किया वो काफी अच्छे फॉर्म में लग रहे है |
रिषभ ने कैसे सीखा रिवर्स स्कूप शॉर्ट : रिषभ पंत का एक ऐसा शॉर्ट जो वो खेलना काफी पसंद करते है, वो है रिवर्स स्कूप शॉर्ट | जेम्स एंडरसन की गेंद पर ये शॉर्ट खेल रिषभ ने सबको चौका दिया था |
स्टार स्पोर्ट्स के सुपरस्टार्स एपिसोड में जतिन सप्रू से बात करते हुए रिषभ पंत ने बताया की कैसे उन्होंने रिवर्स स्कूप शॉर्ट खेलना आदत बना लिया | जतिन रिषभ से उनके इस रिवर्स शॉर्ट के बारे में पूछते है की जब उन्होंने पहले ऐसे शॉर्ट्स खेलने शुरू किये तो उनके बचपन के कोच तारक सिन्हा सर क्या बोलते थे |
इस्पे रिषभ जवाब देते है की, जब वो रुड़की से वापस आये थे तब वो सिर्फ लॉफ्टेड शॉर्ट्स (हवा में ) खेलते थे | मेरे गेम का 80 % उस समय सिर्फ लॉफ्टेड शॉर्ट्स होते थे | मै कभी नीचे मारने का सोचता ही नहीं था, क्युकी उस समय मै ओपन करता था और मै सीनियर टीम में खेलता था | मेरे पिताजी मुझसे कहते थे की अपने उम्र के लोगो के साथ तो सब खेलते है लेकिन अगर तुम्हे अपना गेम सुधारना है तो सीनियर टीम में खेलो | तब से मै ये सीनियर टीम के साथ खेलते हुए, सीखते आया हूँ |
तारक सर करते थे गुस्सा : तारक सर मेरे लगातार शॉर्ट खलेने से गुस्सा हो जाते थे, वो मेरे लिए सिर्फ एक ही रूल रखते थे की तुझे सिर्फ डिफेन्स सीखना है | वो कहते थे, की अगर तूने डिफेन्स सिख लिया तो तूने सब कुछ सिख लिया क्युकी तुझे बड़े शॉर्ट मारना आता है बस डिफेन्स सिखने की ज़रूरत है |
सर मुझे लगातार प्रैक्टिस करते हुए देखते, और थोड़ा भी उनका ध्यान इधर उधर होने पर मै फिर उटपटांग शॉर्ट खेलने लगता और जब सर देखने लगते तो मै फिर डिफेन्स और ड्राइव करता | कई बार उन्होंने मुझे ऐसे खेलते हुए देख लिया और मुझसे कहते की तुझे क्या लगता है मैंने देखा नहीं, और उसी समय में रिवर्स शॉर्ट खेलने की प्रैक्टिस करता था |
रिवर्स शॉर्ट आईपीएल में खेलना मेरा ड्रीम था : रिषभ ने कहा की, देवेंद्र सर (तारक सर के साथ अकादमी चलाते थे) से मै कहता था, की कभी तो ये शॉर्ट मारूंगा | बचपन से ड्रीम था इंडिया खेलने का और मै पहले से ही ये सारे शॉर्ट्स ट्राई करता था | मै ये सोचता था की इतना कॉन्फिडेंस चाहिए की आईपीएल में भी ये सारे शॉर्ट्स मार सकूंगा |
रिषभ पंत अपने ODI और टी 20 करियर को लेकर ज़रूर कमबैक करने की सोच रखते है | उन्होंने लास्ट ODI मैच श्रीलंका के खिलाफ 7 अगस्त 2024 को कोलोंबो में खेला था, जिसमे वो सिर्फ 6 रन ही स्कोर कर पाए | इसी टूर पे उन्होंने लास्ट टी 20 मैच खेल था, जिसमे उन्होंने नाबाद दो रन बनाये |
रिषभ पंत टेस्ट के साथ ODI और टी 20 टीम में भी जगह बनाना चाहेंगे |
View this post on Instagram