IML में इंग्लैंड मास्टर्स का सफर हुआ ख़तम : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका मास्टर्स बनाम इंग्लैंड मास्टर्स के मैच में, इंग्लैंड द्वारा सेट किये गए 147 के लक्ष्य को श्रीलंका मास्टर्स ने कप्तान कुमार संगकारा के शतकीय पारी के चलते मात्र 12 .5 ओवर में हासिल कर लिया | श्रीलंका मास्टर्स पहले से ही सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई हो चुके है, लेकिन इस मैच में हार से इंग्लैंड मास्टर्स अब लीग से एलिमिनेट हो गए | ये उनकी लगातार चौथी हार थी |
श्रीलंका मास्टर्स ने मात्र एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया, जिसमे कुमार संगकारा ने 47 गेंदों में 19 चौके और एक छक्का लगाते हुए, नाबाद 106 रन स्कोर किये | उनके ओपनिंग पार्टनर रोमेश कालूविथारना 16 रन करके आउट हुए | तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये असेला गुणरत्ने ने नाबाद 22 रन स्कोर किये |
दिमित्री मैस्करेन्हास एक मात्र इंग्लैंड के गेंदबाज़ है जिन्हे सफलता मिली |
View this post on Instagram
इससे पहले टॉस श्रीलंका मास्टर्स के नाम रहा, और पहले गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने इंग्लैंड मास्टर्स को 5 विकेट के नुक्सान पर 146 के स्कोर पे रोक लिया | फील मस्टर्ड ओपनिंग करते हुए 39 गेंदों में 50 रन की पारी खेलते है जिसमे वो 3 छक्के और 3 चौके लगाते है | कप्तान एविन मॉर्गन 10 रन स्कोर करके आउट होते है |
इंग्लैंड मास्टर्स के तरफ से कोई अन्य बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं कर पाता टीम ब्रेस्नन 18 रन स्कोर कर नाबाद रहते है |
श्रीलंका के इसुरु उड़ाना, दिलरुवान पेरेरा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा और जीवन मेंडिस को एक एक सफलताएं मिलती है |
इंग्लैंड मास्टर्स एलिमिनेट तो चुके है, लेकिन वो पूरी कोशिश करेंगे की 12 मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के सामने आखरी मैच में एक जीत हासिल कर ले |
पॉइंट्स टेबल
श्रीलंका मास्टर्स 5 में से 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट्स और +1.400 का रन रेट लेकर टॉप कर रहे है |
भारतीय मास्टर्स भी 5 में से 4 जीत के साथ 8 पॉइंट्स और +1.036 के रन रेट से दूसरे नंबर पर है |
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के 4 में से 2 जीत है और 4 पॉइंट्स के साथ उनका रन रेट +2 .631 है , जो की काफी बढियाँ है |
वेस्ट इंडीज के भी 4 में 2 जीत है, 4 पॉइंट्स और -0 .116 रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है |
साउथ अफ्रीका मास्टर्स भी लगभग बाहर होने की कगार पर है, क्युकी वो चार में से सिर्फ एक मैच जीते है और अब सिर्फ उनका एक माथ ही बचा है | लेकिन सबसे बड़ी बात की उनका रन रेट -3 .085 है | तो अगर साउथ अफ्रीका वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना आखरी मैच जीत भी जाते है तो अपने कमज़ोर रन रेट से वो एलिमिनेट हो जायेंगे |
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : WPL2025 MI VS GG : भारती फुलमली की तूफानी पारी भी न दिला पायी गुजरात जायंट्स को जीत |