भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड फाइनल हाइलाइट्स : तेज़ शुरुवात के बाद स्पिन के जाल में फस गए न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैण्ड के ओपनर विल यंग और रचिन रविंद्र ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ो के खिलाफ अच्छी शुरुवात की और ख़ास कर रचिन रविंद्र ज़्यादा एग्रेसिव बल्लेबाज़ी कर रहे थे |
मोहम्मद शमी के गेंदबाज़ी पर रचिन रविंद्र के मौका बना लेकिन शमी अपने फॉलो थ्रू में कैच नहीं कर पाए | रचिन पहले 5 ओवर में 4 चौका और एक छक्का लगा चुके थे और विल यंग ने भी दो चौका स्कोर कर दिया था | रोहित शर्मा बिना कोई देरी किये छटवे ओवर में ही, वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाज़ी पर लाते है | उनके पविहले ही ओवर में स्वीप शॉर्ट लगाते हुए रचिन मिस टाइम कर बैठते है लेकिन डीप मिड विकेट में श्रेयस अय्यर से ये कैच छूट जाती है |
अपने अगले ही ओवर में वरुण विल यंग को एलबीडबल्यू आउट करते है और न्यूज़ीलैंड 57 के स्कोर पर अपना पहले विकेट खोते है | वरुण की गेंदबाज़ी पर बल्लेबाज़ों को संघर्ष करते देख, रोहित दूसरे छोर से कुलदीप यादव को गेंदबाज़ी पर लाते है और पहले ही गेंद पर कुलदीप खतरनाक दिख रहे रचिन रविंद्र को अंदर आयति हुई गूगली में फसते है, और रचिन 29 गेंदों में 37 रन करके पवेलियन लौटते है |
अपने अगले ओवर में कुलदीप यादव, न्यूज़ीलैण्ड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ केन विल्लियम्सन को कॉट एंड बोल्ड आउट करते है | जो न्यूज़ीलैण्ड 57 रन बिना कोई नुक्सान के थे वो अब 75 रन पर 3 विकेट्स खो चुके थे |
टॉम लैथम और डेरिल मिचेल न्यूज़ीलैण्ड की लड़खड़ाती पारी को सँभालने की कोशिश करते है और दोनों के बीच अभी 33 रन की पार्टनरशिप हुई ही थी की, रविंद्र जडेजा टॉम लैथम को 14 के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट कर देते है और न्यूज़ीलैण्ड 108 रन पर अपना चौथा विकेट खोते है |
Indian spinners deliver again but New Zealand pounce back to post a fighting target in Dubai 👊#ChampionsTrophy #INDvNZ ✍️: https://t.co/SGA6TKUuGX pic.twitter.com/Dnzi7TsrXX
— ICC (@ICC) March 9, 2025
रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल के सटीक लाइन लेंथ और तेज़ी से ख़त्म होते ओवर्स ने न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ों को मौका ही नहीं दिया उनके खिलाफ बड़े शॉर्ट्स खेलने का |कुलदीप और वरुण की गेंदबाज़ी के खिलाफ न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ ज़्यादा रिस्क लेने से परहेज़ करते दिखे |
डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच पार्टनरशिप अभी भारत के लिए खतरा बन ही रही थी की वरुण चक्रवर्ती ने स्टंप्स के लाइन में एक फ्लैटर ट्राजेक्ट्री की गेंद की जिस ग्लेन फिलिप्स मिस कर बैठे और बोल्ड हो गए | फिलिप्स 34 रन के निजी स्कोर पे आउट हुए और न्यूज़ीलैण्ड ने 165 के स्कोर पे अपना पांचवा विकेट खोया | पांचवे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप इस विकेट के साथ टूट गयी |
न्यूज़ीलैण्ड के संघर्षपूर्ण पारी में, डेरिल मिचेल ने 91 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया | न्यूज़ीलैण्ड ने 45 वे ओवर में 200 पार किया | आखरी 5 ओवर्स में खतरनाक दिख रहे डेरिल मिचेल को मोहम्मद शमी ने धीमी गेंद पर फसाया और वो कवर्स में रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे | डेरिल मिचेल न्यूज़ीलैण्ड के सर्वाधिक स्कोरर रहे और वो 63 रन करके आउट हुए | न्यूज़ीलैण्ड ने 211 रन पर अपना छटवा विकेट खोया |
भारतीय स्पिनर्स
वरुण चक्रवर्ती : 10 ओवर : 45 रन : 2 विकेट
कुलदीप यादव : 10 ओवर : 40 रन : 2 विकेट
रविंद्र जडेजा : 10 ओवर : 30 रन : 1 विकेट
अक्सर पटेल : 8 ओवर : 29 रन : 0 विकेट
भारतीय तेज़ गेंदबाज़
मोहम्मद शमी : 9 ओवर : 74 रन : 1 विकेट
हार्दिक पंड्या : 3 ओवर : 30 रन : 0 विकेट
न्यूज़ीलैण्ड पारी : 251/7 (50 ओवर्स )
डेरिल मिचेल : 63 (101)
रचिन रविंद्र : 37 (29)
ग्लेन फिलिप्स : 34 (52)
माइकेल ब्रेसवेल : 53*(40)
Varun Chakaravarthy traps Will Young LBW to hand India the opening breakthrough 👊
Catch the Final Live in India on @StarSportsIndia
Here are the global broadcast details: https://t.co/S0poKnxpTX#ChampionsTrophy #INDvNZ pic.twitter.com/xKKBwj7AmQ
— ICC (@ICC) March 9, 2025
ये भी पढ़ें : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में श्रेयस अय्यर बन सकते है बड़ा गेम चेंजर |