विंटेज युवराज सिंह की झलक : रायपुर के मैदान पर युवराज सिंह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के मैच के दौरान, फिर अपने पुराने अंदाज़ में दिखे और 20 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौको की मदद से 49 रन स्कोर कर नाबाद रहे | जिसके चलते भारतीय मास्टर्स ने 3 विकेट खोकर 253 रन बनाये |
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारतीय मास्टर्स बनाम वेस्ट इंडीज मास्टर्स के मैच में, वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय मास्टर्स द्वारा सेट किये गए रिकॉर्ड 254 के टारगेट को लगभग चेस कर लिया था, की मात्र 7 रन से चूक गए | वेस्ट इंडीज की टीम एक रिकॉर्ड टारगेट चेस करते करते रह गए |
वेस्ट इंडीज की ज़ोरदार शुरुवात : ड्वेन स्मिथ (79) और विलियम पर्किन्स (52) ने पहले विकेट के लिए मात्र 52 गेंदों में 121 रन की पार्टनरशिप कर दी | जीतने के लिए जो ज़रूरी रन रेट था, वेस्ट इंडीज की टीम शुरू से ही उस रन रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे |
लेंडल सिम्मोंस का आक्रमण : पहला विकेट गिरने पर लेंडल सिम्मोन बल्लेबाज़ी करने आये और उन्होंने तूफानी अंदाज़ में मात्र 13 गेंदों पर 38 रन स्कोर कर दिए, जिसमे इन्होने 5 छक्का और एक चौका लगाया | लेंडल सिम्मोंस की इस पारी के चलते अब मैच वेस्ट इंडीज की पकड़ में लग रहा था | लेकिन तभी पवन नेगी ने उन्हें मिथुन द्वारा कैच आउट करा दिया और इसके पहले उन्होंने विलियम पर्किन्स को भी कॉट एंड बोल्ड आउट किया था | लेंडल सिम्मोंस ने राहुल शर्मा के एक ही ओवर में 5 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 34 रन्स स्कोर कर दिए |
𝑺𝒊𝒎𝒎𝒐𝒏𝒔 𝑮𝒐𝒆𝒔 𝑩𝒂𝒍𝒍𝒊𝒔𝒕𝒊𝒄! 💣💥
West Indies’ power-hitter delivers a knockout punch! 🏏🔥#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/MTsvJ08Qvx
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 8, 2025
ये भी पढ़ें : भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच फाइनल मैच में कौनसे खिलाडी करेंगे अपने टीम का बेडा पार |
धीमी पड़ी वेस्ट इंडीज पारी : वेस्ट इंडीज को अब 51 गेंदों में सिर्फ 85 रनो की ज़रूरत थी, पारी के शुरुवात में जो उनको लगभग 13 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर करने थे वो अब 10 रन प्रति ओवर के भी नीचे आ गया था | लेकिन लिंडेल सिम्मोंस के विकेट से पूरा मैच पलट जाता है, और फिर अचानक ही वेस्ट इंडीस बल्लेबाज़ बड़ा शॉर्ट्स खेलने में संघर्ष करते हुए दीखते है |
जोनाथन कार्टर और किर्क एडवर्ड्स मिलकर 17 गेंदों में 15 रन बनाते है | नरसिंघ देवनारायन 20 गेंदों में 28 रन करते है | आखिर के 12 गेंदों में 32 रनो की ज़रूरत होती है, एश्ली नर्स की कोशिश कम पड़ जाती है और उनकी टीम 6 विकेट खोकर 246 ही स्कोर कर पाते है | एश्ली नर्स 12 गेंदों में 21 रन की पारी खेलकर नाबाद रहते है |
भारतीय मास्टर्स 7 रन से मैच में जीत हासिल करते है और श्रीलंका मास्टर्स भी सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाते है | बचे हुए टीमें, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, वेस्ट इंडीज मास्टर्स, साउथ अफ्रीका मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स में अभी बाकी दो सेमि फाइनल स्पॉट के लिए मैचेस होंगे |
इस मैच में सचिन तेंदुलकर की जगह युवराज सिंह कप्तानी कर रहे थे, जो की भारतीय मास्टर्स ऑल रेडी सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे और सचिन को हलकी दिक्कत थी इसलिए वो मैच में नहीं खेले |
भारतीय मास्टर्स के पारी में सौरभ तिवारी (60) और अम्बाती रायुडू (63) ने मिलकर 94 रन की पार्टनरशिप की और फिर गुरकीरत सिंह ने 21 गेंदों में 46 रन स्कोर किये | अम्बाती रायुडू ने 4 , सौरभ तिवारी ने 2 और गुरकीरत सिंह मान ने 3 छक्के लगाए | फिर आये कप्तान युवराज सिंह जिन्होंने 20 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 49 रन स्कोर किये |
भारतीय मास्टर्स के तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने 3 विकेट्स हासिल किये उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 13 रन्स दिए | पवन नेगी के नाम दो और इरफ़ान पठान के नाम एक विकेट रहा | स्टुअर्ट बिन्नी प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
6️⃣ – 6️⃣ – 𝐓𝐡𝐚𝐭’𝐬 𝐣𝐮𝐬𝐭 𝐘𝐔𝐕𝐈 𝐭𝐡𝐢𝐧𝐠𝐬! 🔥#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/0xfckPCJF3
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 8, 2025
ये भी पढ़ें : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में श्रेयस अय्यर बन सकते है बड़ा गेम चेंजर |