भारतीय टीम के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर कही बड़ी बात |

भारतीय टीम के टी 20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ANI नेटवर्क से बात करते हुए ICC चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा की मै पुरे 15 खिलाडियों को अच्छा खेलते हुए देखना चाहता हूँ , न सिर्फ 15 खिलाडी बल्कि टीम के सपोर्ट स्टाफ भी अच्छा कर रहे है | लगातार मैचेस जीतकर फाइनल तक पहुंचे और फाइनल में भी अच्छा खेलेंगे |

सूर्यकुमार यादव से पत्रकार बंधू ने रोहित शर्मा के फिटनेस को लेकर भी सवाल किया की, रोहित के फिटनेस को लेकर काफी कमैंट्स आ रहे है, आप उनके फिटनेस और कॅप्टेन्सी को कैसे देखते है ?

रोहित के कॅप्टेन्सी और फिटनेस को लेकर सूर्यकुमार का जवाब : इस पर सूर्यकुमार यादव जवाब देते हुए कहते है की अगर हम रोहित शर्मा के कॅप्टेन्सी को देखे तो पिछले 4 सालों में वो हमारी टीम को 4 ICC फाइनल्स तक लेकर गए है (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 , टी 20 वर्ल्ड कप 2024 और अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ) जो की बहुत बड़ी बात होती है , और वो 15 -20 साल से क्रिकेट खेल रहे है |

रोहित के फिटनेस को लेकर सूर्यकुमार कहते है, मैंने उन्हें काफी करीबी से देखा है वो अपने फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करते है, चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फ्रैंचाइज़ क्रिकेट हो उनका मेहनत नज़र आता है और मेरे लिए रोहित शर्मा सबसे टॉप के खिलाडी है , और मै उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूँ |

रोहित शर्मा के मौजूदा फॉर्म को लेकर काफी चर्चाएं भी हो रही है, और प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का जवाब देते हुए खुद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा की वो अच्छे इंटेंट से बैटिंग करते है , जो बाकी के टीम मेंबर्स में कॉन्फिडेंस पैदा करते है | हम सिर्फ स्टैट्स नहीं देखते, हम ये भी देखते है की खेल पर खिलाडी का इम्पैक्ट कैसा है |

सुनील गावस्कर ने कहा रोहित के एप्रोच में बदलाव की ज़रूरत : हाला की, गौतम गंभीर के इस बात से असहमत होते हुए पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है की रोहित को अपने एप्रोच के बारे में दोबारा सोचना चाहिए, वो कहते है की अगर रोहित शर्मा 20 -25 ओवर बल्लेबाज़ी करते है तो, वो अकेले ही मैच में बड़ा इम्पैक्ट कर सकते है |

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में कटक में शतक लगाने के बाद से रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल खामोश है | उन्होंने इस चैंपियंस ट्रॉफी के चार मैचों में सिर्फ 104 रन बनाये है | इसमें उनका सबसे अच्छा स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ आया, जहाँ उन्होंने 41 स्कोर किये |

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होनेवाले फाइनल्स को लेकर उनसे बड़ी उम्मीदें है |

ये भी पढ़ें : WPL2025 MI VS UP Warriors : एमेलिया कर्र ने गेंदबाज़ी में मचाया बवाल, UP वॉरियर्स को 150 पर रोका |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |