ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमि फाइनल मैच के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से के एल राहुल से ये सवाल पूछते हुए कहते है की क्या आप ऊपर के क्रम में बल्लेबाज़ी करना मिस करते है जहाँ आप इन्निग्स की शुरुवात करो या बड़ा रोल निभाओं |
इस सवाल का जवाब देते हुए के एल राहुल कहते है की मैंने 2020 से नंबर 5 पर ही बल्लेबाज़ी की है | कई बार लोग ये भूल जाते है की मैं नंबर 5 पे अच्छा खेलता हूँ और हर बार जब मै किसी सीरीज में बहुत अच्छा खेलता हूँ तो, कुछ समय के लिए ODI सीरीज में ब्रेक आ जाता है और फिर जब 4 या 5 महीने बाद दोबारा ODI सीरीज खेलनी होती है, तो फिर एक बार मेरे परफॉरमेंस पे सवाल होता है की के एल राहुल कहाँ खेलेंगे | क्या प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनती है ? |
प्लेइंग 11 में के एल राहुल कहाँ फिट होंगे | और कभी कभी मै बैठे हुए सोचता हूँ की मै इससे अच्छा और क्या कर सकता हूँ | हर पोजीशन पर जहाँ मुझे खेलने का मौका दिया गया मैंने हमेशा अपना सबसे बेस्ट परफॉरमेंस दिया जो मुझे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा | रोहित ही पिछले 4 -5 सालों से कप्तान है और उन्होंने जो हमेशा मुझ से कहा है, मुझे लगता है की मैंने वो अपनी पूरी क्षमता और काबिलियत से बखूबी निभाया है |
मुझे पता है की रोहित भी मेरे बारे में यही सोच रखते है और उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है | कप्तान के सपोर्ट से मुझे और आत्मविश्वास मिलता है और बेहतर करने का , चाहें जो रोल मुझे दिया जाए |
के एल राहुल के कीपिंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमि फाइनल से पहले भी इस बात पर मीडिया में चर्चा हो रही थी की क्या के एल राहुल को रिषभ पंत से रिप्लेस किया जाएगा |
लेकिन भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के एल राहुल को ही प्लेइंग 11 का हिंसा बनाते है, हाँ उनके बैटिंग पोजीशन में थोड़ा बदलाव ऐसा किया गया है की पहले वो 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते थे लेकिन अब लेफ्ट – राइट कॉम्बिनेशन बैठने के चक्कर में अक्सर पटेल को नंबर 5 पर प्रमोट किया जा रहा है और के एल राहुल नंबर 6 पर आ रहे है |
6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए के एल राहुल ने इनिंग के आखिर में आकर अच्छी पारियां खेली है, सेमि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 42 रन बनाये, बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में नाबाद 41 रन बनाये | पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला और न्यूज़ीलैण्ड के सामने 23 रन बनाये | जबकि इससे पहले के एल राहुल नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के ODI सीरीज में उन्हें 6 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया |
कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भी के एल राहुल के इस पोटेंशियल की तारीफ़ कर चुके है की वो ज़रूरत पड़ने पर कहीं पर भी बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है | अभी ODI में उनका एवरेज 48.53 है, वो भी अलग अलग पोजीशन पर बल्लेबाज़ी करते हुए |
नंबर 5 पे के एल राहुल का बैटिंग एवरेज 57 का है, जहाँ उन्होंने 1200 रन स्कोर किये है | नंबर 4 पर उन्होंने 55 के एवरेज से रन स्कोर किये है | छटवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अभी उन्हें ज़्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी उन्होंने 41 नाबाद और 42 नाबाद की पारी खेली |
#KLRahul, the man who’s stepped up in every position, always has the team’s back. The captain and the whole country are proud of him!#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 SUN, 9th March, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start… pic.twitter.com/X3Nuindkib
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 5, 2025
ये भी पढ़ें : IML2025 IND VS AUS : सचिन ने 51 के उम्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो के खिलाफ ठोका अर्धशतक लगा दिए 4 छक्के |