के एल राहुल ने कहा की लोग भूल जाते है मेरा योग्दान, मैंने हमेशा अपना बेहतर प्रदर्शन दिया |

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमि फाइनल मैच के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम से के एल राहुल से ये सवाल पूछते हुए कहते है की क्या आप ऊपर के क्रम में बल्लेबाज़ी करना मिस करते है जहाँ आप इन्निग्स की शुरुवात करो या बड़ा रोल निभाओं |

इस सवाल का जवाब देते हुए के एल राहुल कहते है की मैंने 2020 से नंबर 5 पर ही बल्लेबाज़ी की है | कई बार लोग ये भूल जाते है की मैं नंबर 5 पे अच्छा खेलता हूँ और हर बार जब मै किसी सीरीज में बहुत अच्छा खेलता हूँ तो, कुछ समय के लिए ODI सीरीज में ब्रेक आ जाता है और फिर जब 4 या 5 महीने बाद दोबारा ODI सीरीज खेलनी होती है, तो फिर एक बार मेरे परफॉरमेंस पे सवाल होता है की के एल राहुल कहाँ खेलेंगे | क्या प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनती है ? |

प्लेइंग 11 में के एल राहुल कहाँ फिट होंगे | और कभी कभी मै बैठे हुए सोचता हूँ की मै इससे अच्छा और क्या कर सकता हूँ | हर पोजीशन पर जहाँ मुझे खेलने का मौका दिया गया मैंने हमेशा अपना सबसे बेस्ट परफॉरमेंस दिया जो मुझे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा | रोहित ही पिछले 4 -5 सालों से कप्तान है और उन्होंने जो हमेशा मुझ से कहा है, मुझे लगता है की मैंने वो अपनी पूरी क्षमता और काबिलियत से बखूबी निभाया है |

मुझे पता है की रोहित भी मेरे बारे में यही सोच रखते है और उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है | कप्तान के सपोर्ट से मुझे और आत्मविश्वास मिलता है और बेहतर करने का , चाहें जो रोल मुझे दिया जाए |

के एल राहुल के कीपिंग को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमि फाइनल से पहले भी इस बात पर मीडिया में चर्चा हो रही थी की क्या के एल राहुल को रिषभ पंत से रिप्लेस किया जाएगा |

लेकिन भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के एल राहुल को ही प्लेइंग 11 का हिंसा बनाते है, हाँ उनके बैटिंग पोजीशन में थोड़ा बदलाव ऐसा किया गया है की पहले वो 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते थे लेकिन अब लेफ्ट – राइट कॉम्बिनेशन बैठने के चक्कर में अक्सर पटेल को नंबर 5 पर प्रमोट किया जा रहा है और के एल राहुल नंबर 6 पर आ रहे है |

6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए के एल राहुल ने इनिंग के आखिर में आकर अच्छी पारियां खेली है, सेमि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 42 रन बनाये, बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में नाबाद 41 रन बनाये | पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला और न्यूज़ीलैण्ड के सामने 23 रन बनाये | जबकि इससे पहले के एल राहुल नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करते थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के ODI सीरीज में उन्हें 6 वे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया |

कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा भी के एल राहुल के इस पोटेंशियल की तारीफ़ कर चुके है की वो ज़रूरत पड़ने पर कहीं पर भी बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है | अभी ODI में उनका एवरेज 48.53 है, वो भी अलग अलग पोजीशन पर बल्लेबाज़ी करते हुए |

नंबर 5 पे के एल राहुल का बैटिंग एवरेज 57 का है, जहाँ उन्होंने 1200 रन स्कोर किये है | नंबर 4 पर उन्होंने 55 के एवरेज से रन स्कोर किये है | छटवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अभी उन्हें ज़्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी उन्होंने 41 नाबाद और 42 नाबाद की पारी खेली |

ये भी पढ़ें : IML2025 IND VS AUS : सचिन ने 51 के उम्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो के खिलाफ ठोका अर्धशतक लगा दिए 4 छक्के |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |