भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमि फाइनल मैच हाइलाइट्स : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमि फाइनल में 4 विकेट और 11 गेंद बाकी रहते हरा दिया | भारत अब तीसरी बार चैंपियन बनने से बस एक जीत दूर है | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा सेट किये गए 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8 वे ओवर में 43 रन पर दो विकेट खो दिए थे |
विराट और श्रेयस के बीच 91 की पार्टनरशिप : ऐसेमे भारतीय पारी को संभाला विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने | दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की, लेकिन 27 वे ओवर की दूसरी गेंद पर एडम ज़म्पा ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड आउट किया | श्रेयस 45 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने विराट के साथ मिलकर भारतीय पारी को मुश्किल हालातों से बाहर निकाला |
मुश्किल पिच पर रन स्कोर करने का संघर्ष : पिच पर रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था, और नए बल्लेबाज़ को सेट होने में समय भी लग रहा था और डॉट बॉल्स न बढे इसका भी ध्यान रखना था | लेकिन दूसरे छोर पे जब चेस मास्टर विराट कोहली खुद खड़े हो तो ये बाकी चुनौतियाँ बड़ी नहीं लगती | कोहली ने 84 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने सिर्फ 5 चौके लगाए | उनकी इस पारी की ख़ास बात ये रही की विकेटों के बीच में उन्होंने काफी सिंगल और डबल स्कोर किये |

विराट को मिला राहुल का साथ : विराट कोहली का साथ दिया पहले श्रेयस अय्यर ने उन्होंने 45 रन स्कोर किये, फिर आये अक्सर पटेल जिन्हे ये क्लियर मैसेज दे दिया गया है की वो नंबर 5 पे ही बल्लेबाज़ी करेंगे, इन्होने 27 रन की पारी खेली | हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाये और के एल राहुल 34 गेंदों में 42 रन स्कोर कर अंत तक नाबाद रहे |
के एल राहुल ने अपनी पारी में 2 चौके और दो छक्के लगाए, हार्दिक पंड्या ने भी 3 बड़े छक्के लगाए | ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एडम ज़म्पा और नैथन एलिस को दो दो सालताएँ मिली | बेन द्वारशियस और कूपर कोनोली के एक एक विकेट हाथ लगे |
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी में, ट्रैविस हेड फिर से आक्रामक शैली की बल्लेबाज़ी कर रहे थे उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और 5 चौके लगा दिए थे | 39 रन के निजी स्कोर पर उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शुभमन गिल से कैच आउट कराया |
कप्तान स्टीव स्मिथ एक छोर संभाले हुए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी में रेगुलर विकेट्स गिरते रहे भारतीय गेंदबाज़ो ने ऑस्ट्रेलिया टीम को एक भी बड़ा पार्टनरशिप करने का मौका नहीं दिया | ऑस्ट्रेलियाई पारी में सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही, स्टीव स्मिथ और मारनस लबुशेन के बीच, जहाँ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े |
स्टीव स्मिथ 73 रन करके मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए | एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 61 रन किये लेकिन दुर्भाग्यवश श्रेयस अय्यर ने उन्हें रन आउट कर दिया | बेन द्वारशियस ने आखिर में 19 रन किये | ऑस्ट्रेलिया की पारी 49.3 ओवर में 264 पे सिमट गयी |
शमी ने लिए 3 विकेट्स : मोहम्मद शमी भारतीय टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट्स लिए | वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा के नाम दो – दो विकेट्स रहे | हार्दिक पन्या और अक्सर पटेल भी एक -एक विकेट लेने में कामयाब हुए |
विराट कोहली शानदार 84 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने | भारतीय टीम ने तो फाइनल क्वालीफाई कर लिया लेकिन अब फाइनल में दूसरी टीम का पता आज चलेगा जब न्यूज़ीलैण्ड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमि फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा दोपहर 2:30 (IST) बजे से मुक़ाबला शुरू होगा |
Virat Kohli steadied the India chase in a crucial stand with Shreyas Iyer 👌
Watch live now in India on @StarSportsIndia
Head here for broadcast details in other territories ➡️ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/4kbuMuoO80
— ICC (@ICC) March 4, 2025
ये भी पढ़ें : विराट ने तोडा सचिन का रिकॉर्ड, ICC इवेंट में सबसे ज़्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज़ बने |