विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ और रिक्की पोंटिंग को छोड़ा पीछे : विराट कोहली ने ODI में रिक्की पोंटिंग और सारे फोर्मट्स मिलाकर राहुल द्रविड़ के कैच के रिकॉर्ड को पार कर लिया है |
भारत के लेजेंडरी खिलाडी विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमि फाइनल मुक़ाबले में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया और ये रिकॉर्ड है ODI क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाला रिकॉर्ड | विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पारी में दो कैच पकडे, और दूसरे कैच से वो
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिक्की पोंटिंग के ODI में 160 कैच से आगे निकल गए और विराट ने 161 कैच ODI में पुरे कर लिए और ODI में सबसे ज़्यादा कैच लेनेवाले अब विराट, श्रीलंका के महेला जयवर्दने के बाद दूसरे खिलाडी है |
श्रीलंका के महान खिलाडी महेला जयवर्दने ने 443 पारियों में 218 कैच लिए है | विराट कोहली के अब 298 पारियों में 161 कैच है और रिक्की पोंटिंग के 372 पारियों में 160 कैच है |
इस मैच से पहले विराट के 159 ODI कैच थे, रविंद्र जडेजा की गेंद पर जोश इंग्लिस ऑफ़ स्टंप के बाहर हल्की सी शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद पर जो की थोड़ा रुक कर बल्ले पर आयी उसे जोश ने हल्के से लॉफ्ट किया जो सीधे कवर्स में फील्डिंग विराट के हाथो में चला गया और विराट ने इस कैच के साथ 160 कैच पुरे किये |
रिकॉर्ड बनाने वाला कैच
49 वा ओवर करते हुए मोहम्मद शमी के आखरी गेंद पर नैथन एलिस एक फुलर लेंथ की गेंद पर बड़ा शॉर्ट एटेम्पट करते है जिसे वो मिस टाइम कर बैठते है और गेंद लॉन्ग ऑन में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली के पास एक आसान कैच चले जाता है, इस वोकेट्स से विराट ODI में 161 कैच पुरे करते है |
इस कैच के साथ विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सारे फोर्मट्स में मिलकर सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाडी बन गए | विराट कोहली ने अब टोटल 336 कैच पुरे कर लिए और राहुल द्रविड़ के 334 कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिए |
🚨 Milestone Alert 🚨
Virat Kohli has now taken the most catches for #TeamIndia in international cricket as a fielder 🫡🫡
Updates ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/tGPzCKfx59
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 IND VS AUS : ट्रैविस हेड के कैच से उठा विवाद, अंपायर ने शुभमन गिल को क्या समझाया |