दिल्ली कैपिटल्स ने प्ले ऑफ्स में बनायीं जगह : बैंगलोर में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स हासिल कर लिए है और साथ ही प्ले ऑफ्स में क्वालीफाई करने वाले पहले टीम बन गए | शनिवार को हुए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुक़ाबले में दिल्ली ने 148 का टारगेट मात्र 1 विकेट खोकर 16 वे ओवर के तीसरे गेंद पर हासिल कर लिया |
शेफाली वर्मा और जॉस जॉनसेन की नाबाद पार्टनरशिप : शेफाली वर्मा और जेस जॉनसेन ने बहुत ही तेज़ और आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 146 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर दी |
शैफाली वर्मा ने 186 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 43 गेंदों में 80 रन स्कोर किये, उन्होंने इस पारी में 4 छक्के और 8 चौके लगाए | उनके साथ बल्लेबाज़ी करते हुए , जेस जॉनसेन ने 38 गेंदों में 61 रन स्कोर किये | अपने पारी के दौरान इन्होने 9 चौका और एक छक्का लगाया | दिल्ली कैपिटल्स ने 15 .3 ओवर में ही 151 स्कोर कर दिए वो भी सिर्फ 1 विकेट खोकर |
The Points Table leader add the ‘𝙌’ against them 👀
The Meg Lanning-led Delhi Capitals continue their winning streak 👏
Predict the other 2️⃣ teams for the playoffs ✍#TATAWPL | @DelhiCapitals pic.twitter.com/7yYk2VNzdg
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT News : रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के इंज्युरी को लेकर के एल राहुल ने दूर की गलत फहमी |
इस मैच में एक बार फिर ये देखा गया की RCB की टीम कैसे एलिस पैरी के परफॉरमेंस पे हद से ज़्यादा निर्भर है | RCB ने जहाँ 5 विकेट खोकर 147 रन स्कोर किये, उसमे 60 रन एलिस पैरी के बल्ले से आया | ये स्कोर बहुत कम साबित हुआ दिल्ली के लिए |
शिखा पांडेय और श्री चरनी ने की किफायती गेंदबाज़ी : दिल्ली कैपिटल्स के शिखा पांडेय और श्री चरनी ने अच्छी गेंदबाज़ी की और RCB के बल्लेबाज़ों को बड़ा स्कोर करने से रोके रखा नियमित रूप से विकेट लेते हुए | दोनों गेंदबाज़ो को दो दो विकेट्स मिले | मरीज़ेन कैप्प के हाथ एक सफलता लगी, मरीज़ेन कैप्प, अन्नाबेल सदरलैंड, शिखा पांडेय और श्री चरनी ने बहुत ही किफायती गेंदबाज़ी की |
एलिस पैरी ने RCB बल्लेबाज़ी को ढह ने बचाया : RCB के बल्लेबाज़ी लाइन अप में एलिस पैरी ने सर्वाधिक 60 रन स्कोर कर टीम को ढह ने से बचा लिया, ख़राब फॉर्म से गुज़र रही कप्तान स्मृति मंधाना 7 गेंदों में 8 रन स्कोर कर अपना विकेट गवा बैठी |
राघवी बिष्ट ने 33 और डैनी व्याट ने 21 रन स्कोर किये, जिससे RCB का स्कोर 5 विकेट खोकर 147 तक पंहुचा | इसे चेस करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग का विकेट जल्दी ही खो दिया, लेकिन फिर शेफाली वर्मा और जेस जॉनसेन की पार्टनरशिप | RCB ने लगातार चौथे मैच में हार का सामना किया है |
एलिस पैरी बन गयी लीडिंग रन स्कोरर : एलिस पैरी इस WPL में पहले ही 5 मैचों में तीन हाफ सेंचुरी कोर कर चुकी थी, और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना चौथा हाफ सेंचुरी लगते हुए नाबाद 60 रन स्कोर किये और मुंबई इंडियंस के नेटली स्कैवर ब्रंट को पीके छोड़ते हुए टूर्नामेंट की लीडिंग रन सकरीर बन गयी | अब एलिस पैरी के खाते में 295 रन है 6 मैचों में, जबकि नेटली स्कैवर ब्रंट ने 5 मैचों में 272 स्कोर किये है | शेफाली वर्मा भी 7 मैचों में 260 रन स्कोर कर तीसरे नंबर पर आ गयी है |
शिखा पांडेय और जेस जॉनसेन ने अब इस WPL सीजन में कुल 9 विकेट ले लिए है | रेणुका ठाकुर के बाद ये दोनों गेंदबाज़ अब दूसरे और तीसरे नंबर है और रेणुका ठाकुर से सिर्फ एक विकेट पीछे है |
RCB पॉइंट्स टेबल में टॉप से बॉटम पर : RCB जो पिछले हफ्ते पॉइंट्स टेबल के टॉप पर थे वो अब बॉटम 2 की टीम है | अब RCB को अपने बचे हुए दोनों ही मैच जीतने ज़रूरी हो जाएंगे टूर्नामेंट में आगे बने रहने के लिए |
अब 4 मार्च को गुजरात जायंट्स बनाम UP वॉरियर्स का मुक़ाबला होगा और दोनों ही टीमें 5 में से 2 मैच जीते है, दोनों ही टीम इस मैच को जीत कर अपना पक्ष मजबूत करना चाहेंगे |
Doing what she does best! 🔥🔝
For her authoritative knock of 80*(43) in the chase, Shafali Verma is the Player of the Match 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/pTL9a8wDJL#TATAWPL | #RCBvDC | @TheShafaliVerma pic.twitter.com/dpIWZiTtY7
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025