क्या पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की वजह उनके पूर्व प्राइम मिनिस्टर है |

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखते हुए, पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की वजह इन डायरेक्ट तरीके से पूर्व पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर इमरान खान को मानते है |

नजम सेठी अपने पोस्ट में लिखते है, की पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है | पाकिस्तान क्रिकेट अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है | पाकिस्तान एक ऐसी क्रिकेट टीम, जो 2018 में नंबर 1 टी 20 टीम थी, 2016 में टेस्ट की नंबर 1 टीम थी और 1990 से 1996 तक ODI की नंबर वन टीम थी | इस टीम ने 1992 में वर्ल्ड कप और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीते | इतनी कामयाब टीम की तुलना आज ज़िम्बाब्वे से की जा रही है |

अपने पोस्ट में नजम लिखते है की, पाकिस्तान क्रिकेट की गिरावट की शुरुवात तब हो गई थी जब 2019 में हमारे प्राइम मिनिस्टर के अंडर नए मैनेजमेंट ने कार्यभार संभाला और पुरे डोमेस्टिक (घरेलु) क्रिकेट के स्ट्रक्चर को बदल के रख दिया | पाकिस्तान क्रिकेट के एक ऐसे सिस्टम को बदला गया जो इतने सालो से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छे नतीजे लेकर आता रहा और इसको एक बीमार हाइब्रिड ऑस्ट्रेलियाई मॉडल से रिप्लेस कर दिया गया |

ये भी पढ़ें : ICC CT NZ VS BAN : भारत और न्यूज़ीलैण्ड चैंपियंस ट्रॉफी सेमि फाइनल के लिए हुए क्वालीफाई |

पाकिस्तानी क्रिकेट में राजनीतिक दखल बढ़ता गया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निति भी बदल दिए गए और फॉरेन कोचेस को हायर किया गया | आँखें बंद करके सेलेक्टर्स को नॉमिनेट किया गया और पुराने निकाले हुए बन्दों को मेंटर बना दिया गया और ऐसे लोगो को मैनेजर का पोस्ट दिया गया | इसका नतीजा ये हुआ की खिलाडियों में आपसी पॉवर दिखाने की होड़ लग गयी, कप्तानों के अहंकार की टक्कर और टीम में गुटबाजी का दौर चला जो मैनजमेंट पे हावी हो गया और इसका जो सबसे खराब परिणाम हो सकता था वो आज पाकिस्तानी क्रिकेट के रूप में हमारे सामने है |

नजम अपने पोस्ट के अंत में एक उम्मीद जताते है की, अगर हम समस्याओं की प्रकृति को पहचानें और आवश्यक ईमानदारी, अनुभव, ज्ञान और पेशेवर तरीके से अपनाएं, तो हम निश्चित रूप से अपने क्रिकेट की किस्मत दोबारा संवार सकते हैं।

नजम सेठी चार बार पाकिस्तानी बोर्ड के चेयरमैन रह चुके है, उनका सबसे पहला टर्म जून 2013 से जनुअरी 2014 तक चला और इनका आखरी टर्म दिसंबर 2022 से जून 2023 तक चला |

नजम सेठी के इस पोस्ट पे लोगों का मिला जुला रिएक्शन आया कोई इनकी बात से सहमत हुआ तो किसी ने इनको भी उस पॉलिटिक्स का हिस्सा बताया |

पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले दो मैच न्यूज़ीलैण्ड और भारत से हारकर, एक बाहरी मौके की तलाश में थे न्यूज़ीलैण्ड और बांग्लादेश के मैच में, लेकिन न्यूज़ीलैण्ड की जीत ने बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान को भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया और भारत और न्यूज़ीलैण्ड ग्रुप ए से सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए |

ये भी पढ़ें : ICC CT2025 News : ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच हुआ वॉश आउट, इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान की मुश्किलें बढ़ी |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |