मोहम्मद शमी और शुभमन गिल रहे स्टार परफॉर्मर्स : मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट्स लिए और बल्लेबाज़ी में 229 के लक्ष्य को चेस करते हुए शुभमन गिल ने 129 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये और भारतीय जीत के स्टार परफ़ॉर्मर रहे | भारत ने बांग्लादेश द्वारा सेट किया गया 229 का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 47 वे ओवर के तीसरे गेंद पर हासिल कर लिया और 2 पॉइंट्स लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने जीत का खाता खोला |
क्या पिच पढ़ने में फ़ैल हुए रोहित : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जब बांग्लादेश ने जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया तब रोहित शर्मा ने कहा की अगर वो टॉस जीतते तो वो पहले गेंदबाज़ी ही करते क्युकी कुछ साल पहले जब वो यहाँ पर खेले थे तब उन्हें ऐसा लगा था की गेंद लाइट्स में बल्लेबाज़ी करते समय आसानी से बल्ले पर आता है | लेकिन इस मैच में कहानी थोड़ी अलग रही |
नौवे ओवर में 35 रन पर 5 विकेट खो देने के बाद भी, बांग्लादेश ने 228 रन स्कोर कर दिए | हालांकि छटवे विकेट के लिए तौहीद हृदय (100) और जाकेर अली (68) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड 6th विकेट पार्टनरशिप हुआ, दोनों ने मिलकर 154 रन जोड़े तकरीबन 34 ओवर्स में, मतलब ये साफ़ था की पहले इनिंग में भी बल्लेबाज़ी करना आसान था | ये बांग्लादेश का किसी भी विकेट के लिए भारत के खिलाफ हाईएस्ट पार्टनरशिप है |
शुभमन गिल की पारी ने मैच संभाला : रोहित शर्मा को लेने के देने पड़ जाते क्युकी उनका ये अंदाज़ा की लाइट्स में बल्लेबाज़ी करना आसान होगा, गलत होते दिख रहा था | बल्कि लाइट में स्पिनर और अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे और पिच भी काफी धीमा हो गया था | इसका सटीक उदाहरण है शुभमन गिल की पारी उन्होंने 129 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये | आम तौर पे शुभमन गिल शुरू में संभलकर खेलने के बाद बाद में बड़े स्ट्रोक्स खेलते है, लेकिन आज के पारी में उन्होंने 50 रन के बाद भी रन गति को बढ़ाया नहीं | इससे ये साफ़ पता चलता है की पिच दूसरे इनिंग में ज़्यादा स्लो थी |
Another ICC tournament, another Mohammed Shami masterclass 🔥#ChampionsTrophy #BANvIND pic.twitter.com/jIxdTZFjWQ
— ICC (@ICC) February 20, 2025
रोहित शर्मा के जान में जान आयी होगी जब भारत ने मैच जीता, क्युकी पिच को लेकर उनका अंदाज़ा तकरीबन गलत ही साबित हुआ | भारत ने 31 ओवर में 144 पर अपना चौथा विकेट खोया और फिर जो के एल राहुल 9 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब जाकेर अली से डीप में उनका एक कैच छूट गया | अंत में के एल राहुल 41 रन करके नाबाद रहे | लेकिन उस समय और एक गिर जाता तो मैच काफी टफ होता |
बांग्लादेशी पारी में जाकेर अली ने 68 रन स्कोर किये लेकिन शून्य पे उनका कैच रोहित शर्मा से फर्स्ट स्लिप में छूट गया जिससे अक्सर पटेल की हैट्रिक भी मिस हो गयी |
शुभमन गिल नाबाद 101 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
भारत को अब 23 फेब्रुअरी को पाकिस्तान से भिड़ना है और जो की अब भारतीय टीम एक मैच इस पिच पर खेल चुके है तो उन्हें थोड़ा अंदाज़ा मिल चूका होगा की पहले और दूसरी पारी में गेम का कैसा एप्रोच रहना चाहिए |
For his magnificent unbeaten 1️⃣0️⃣1️⃣, Shubman Gill is the Player of the Match 👏🏆#TeamIndia win #BANvIND and register 2 points 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/ID5C8S2z1U
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 IND VS BAN : 11000 ODI रन स्कोर करने वाले चौथे भारतीय बने रोहित शर्मा |