ICC CT 2025 BAN VS IND : कप्तान रोहित शर्मा ने अक्सर पटेल से मांगी माफ़ी, हैटट्रिक वाला कैच छूटा |

हैटट्रिक से चुके अक्सर : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले में बांग्लादेशी इनिंग के नौवे ओवर में अक्सर पटेल एक बहुत बड़े रिकॉर्ड से चूक गए | ऐसा आज तक किसी भारतीय गेंदबाज़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं किया था और अक्सर पटेल बेहद करीब आकर कप्तान रोहित शर्मा के गलती से रिकॉर्ड से दूर रह गए |

दरअसल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बांग्लादेशी पहले बल्लेबाज़ी के लिए आये और पहले ही दो ओवर में अपने दो विकेट्स खो दिए थे | फिर सातवे ओवर में तीसरा विकेट महिदी मिराज आउट हुए | मोहम्मद शमी ने 2 और हर्षित राणा ने एक विकेट लिया था |

नौवे ओवर के दूसरी गेंद का रोमांच : असली रोमांच का पल आया नौवे ओवर में जब गेंद अक्सर पटेल को थमाया गया | अपने दूसरे ही गेंद पर अक्सर पटेल ने तंज़ीद हसन को के एल राहुल से कैच आउट कर वाया |

अराउंड द विकेट गेंदबाज़ी करते हुए अक्सर ने इस गेंद को थोड़ा शॉर्ट ऑफ लेंथ और ऑफ स्टंप के बाहर वाले लाइन में रखा, जिसे तंज़ीद बैक फुट से कट करने के कोशिश करते हुए एज लगा बैठते है और 25 रन स्कोर कर वो पवेलियन लौट जाते है और बांग्लादेश 35 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट्स खो देते है |

पहले तो अक्सर पटेल इसके लिये अपील नहीं करते क्युकी उन्हें कोई आवाज़ नहीं सुनाई देती लेकिन के एल राहुल के अपील करने से अंपायर आउट का इशारा करते है जो की रीप्ले में भी क्लियर हो जाता है की बल्ले का बाहर किनारा लगा था |

नौवे ओवर के तीसरी गेंद का रोमांच : बांग्लादेश के भरोसेमंद और काफी अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाज़ी पर आते है | और पहले ही गेंद पर डिफेंड करने के चक्कर में बल्ले का एज लगा देते है जिसे के एल राहुल आसानी से पकड़ लेते है और बांग्लादेश अब 35 रन 5 विकेट खो देते है | मुश्फिकुर बिना खाता खोले आउट होते है |

नौवे ओवर के चौथे गेंद का रोमांच : मुश्फिकुर के आउट होने पर नए बल्लेबाज़ जाकेर अली आते है | अक्सर उसी लाइन और लेंथ पे बोलिंग करते है जो की ऑफ स्टंप के लाइन पर पिच होकर बाहर की तरफ हलकी स्पिन होती है, जाकेर अली डिफेंड करने के लिए फ्रंट फुट पर आते है और बल्ले का बाहर किनारा लगा बैठते है | गेंद सीधे फर्स्ट स्लिप में रोहित शर्मा के पास बहुत ही कम्फ़र्टेबल हाइट पर आती है, जिसे रोहित शर्मा से कैच करने के थोड़ी सी जल्दबाज़ी में छूट जाता है | और गुस्से में रोहित शर्मा ग्राउंड पर मारने लगते है | अक्सर पटेल हैटट्रिक से चूक जाते है ऐसा कर वो चैंपियंस ट्रॉफी में हैटट्रिक लेने वाे पहले भारीय गेंदबाज़ बन जाते और ओवर ऑल दूसरे गेंदबाज़ |

सिर्फ वेस्ट इंडीज के जेरोम टेलर 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में हैटट्रिक लेने में सफल हुए थे |

रोहित शर्मा तुरंत बाद ही दोनों हाथ जोड़कर अक्सर पटेल से माफ़ी मांगते है | अक्सर पटेल रिकॉर्ड हैटट्रिक लेने से चूक गए |

ये भी पढ़ें : ICC CT News : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 64 रन स्कोर कर बाबर आज़म ने बना दिया एक रिकॉर्ड |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |