भारतीय टीम 20 फेब्रुअरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुवात करेंगे | ऑस्ट्रेलिया और भारत ने पहले दो बार इस ख़िताब को जीता है, जबकि साउथ अफ्रीका, न्यूज़ीलैण्ड, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान एक बार चैंपियन रह चुके है | इंग्लैंड अब तक एक भी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में असफल रहे है |
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने से पहले भारतीय टीम ने अपने होम कंडीशंस में इंग्लैंड से तीन मैच की ODI सीरीज खेल चुके है और इंग्लैंड को वाइट वॉश भी किया है |
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले भारतीय टीम में सबसे बड़ी पॉजिटिव बात ये है की सभी बल्लेबाज़ अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे है | जहाँ इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल तीन मैचों में 259 रन्स बनाकर सीरीज के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे | रोहित शर्मा ने भी एक शतक लगाया, श्रेयस अय्यर ने दो अर्धशतक स्कोर किये और विराट कोहली ने भी एक पचास स्कोर किया है | इससे भारतीय बल्लेबाज़ों के अच्छे फॉर्म के बारे में पता चलता है |

बंगलदेश के खिलाफ ODI में भारतीय बल्लेबाज़ों ने कितने रन्स बनाये है , इस्पे एक नज़र डाल लेते है |
रोहित शर्मा ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 17 ODI पारियां खेली है और 56 के एवरेज से इन्होने 786 रन स्कोर किये है | जिसमे रोहित ने 3 शतक और उतने ही अर्धशतक भी लगाए है |
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 ODI पारियों में 75 के एवरेज से 910 रन बनाये है | इसमें उन्होंने 5 शतक और तीन अर्धशतक स्कोर किये है |
शुभमन गिल ने अब तक सिर्फ दो ही ODI बांग्लादेश के खिलाफ खेला है और इसमें उन्होंने 174 रन स्कोर किये है 87 के एवरेज से और शतक भी इनके नाम है |
के एल राहुल ने भी 6 पारियों में 45 के एवरेज से 225 रन स्कोर किये है | भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी में में और गहराई है जहाँ हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल और रविंद्र जडेजा भी बड़ा स्कोर करने में और रन गति को बढ़ाने में सक्षम है |
गेंदबाज़ी की बात करे तो रविंद्र जडेजा ने 13 पारियों में 14 विकेट्स लिए है | मोहम्मद शमी के नाम चार मैचों में 9 विकेट्स है और कुलदीप यादव ने 4 मैचों में 5 विकेट्स लिए है | जसप्रीत बुमराह की कमी तो भारतीय टीम को ज़रूर खलेगी लेकिन जैसे की कोच गौतम गंभीर पहले कह चुके है की अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के पास अपनी काबिलियत साबित करने का अच्छा मौका होगा |
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का अपेक्षित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान ), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह |
भारत बनाम बांग्लादेश मैच 20 फेब्रुअरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2 :30 बजे से खेला जायेगा |
📍 Dubai
The preps have begun for #ChampionsTrophy 2025 🙌 #TeamIndia pic.twitter.com/wRLT6KPabj
— BCCI (@BCCI) February 16, 2025