मोहम्मद रिज़वान और सलमान अली अघा के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने दिलाई जीत : कराची में खेले गए पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच ट्रैंगुलर सीरीज के नॉक आउट मैच में पाकिस्तान ने 49 वे ओवर में महज़ 4 विकेट खोकर 353 का लक्ष्य चेस कर लिया |
इस जीत का सेंटर पॉइंट रहा मोहम्मद रिज़वान और सलमान अली अघा के बीच हुए चौथे विकेट के लिए 260 रन की पार्टनरशिप, जो की भारत के मोहम्मद अज़हरुद्दीन और अजय जडेजा के 275* के बाद दूसरा सबसे बेस्ट चौथे विकेट का पार्टनरशिप है ODI में | 353 के लक्ष्य को चेस करते हुए पाकिस्तान ने 91 रन पर अपना तीसरा विकेट फखर ज़मान के रूप में खोया जो मात्र 28 गेंदों में 41 रन करके आउट हुए, लेकिन एक अच्छी तेज़ शूरवात वो टीम को देकर गए थे | ये 91 रन पाकिस्तान ने मात्र 11 वे ओवर में स्कोर कर दिए थे |
बाबर आज़म (23) और फखर ज़मान (41) के बीच ओपनिंग पार्टनरशिप 57 रन की हुई | वन डाउन आये सऊद शकील मात्र 15 रन स्कोर कर सके |
फखर ज़मान के आउट होने पर, मोहम्मद रिज़वान का साथ देने आये सलमान अली अघा और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए मात्र 231 गेंदों में 260 रन की सेकंड बेस्ट रिकॉर्ड मैच विनिंग पार्टनरशिप हुई | सलमान अली अघा 134 रन करके लुंगी ऐन्गिड़ी के गेंद पर अपना विकेट गवाया लेकिन मोहम्मद रिज़वान 122 रन स्कोर करके नाबाद रहे |

इस पार्टनरशिप ने और भी कई रिकॉर्ड बनाये, 353 ये पाकिस्तान का ODI क्रिकेट में सबसे बड़ा रन चेस है |
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा रन चेस है |
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये पाकिस्तान का सबसे बड़ा टोटल है |
हाईएस्ट 4th विकेट पार्टनरशिप (260)
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng 3rd ODI : शुभमन गिल ने रचा इतिहास, वनडे में सबसे तेज़ 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने |
इससे पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी किया और उनके सलामी बल्लेबाज़ टोनी डे ज़ोरज़ी (22) और टेम्बा बावुमा (82) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े और टीम को एक अच्छी शुरुवात दी | अपने करियर का दूसरा ही मैच खेल रहे मैथिऊ ब्रिट्ज़के 83 रन स्कोर किये और फिर हेनरिक क्लासेन ने तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 56 गेंदों में 87 रन स्कोर कर दिए, इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 11 चौके लगाए |
काइल वेरेईन अंत में 32 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे और कोर्बिन बॉश के 9 गेंदों में 15 रन के पारी ने साउथ अफ्रिक का टोटल 5 विकेट खोकर 352 पर पंहुचा दिया |
शाहीन अफरीदी के नाम दो विकेट्स रहे, नसीम शाह और खुशदिल शाह ने एक एक विकेट लिए | सलमान अली अघा अपने ODI करियर का सबसे बेस्ट 134 स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
अब इस ट्राई सीरीज का फाइनल पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड 14 फेब्रुअरी को दोपहर (2 :30 ) IST से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा |
रिकॉर्ड पार्टनरशिप |
4 नए रिकॉर्ड बने |
RECORDS GALORE 🚨
Highest successful ODI run-chase for Pakistan ✅
Highest successful ODI run-chase for any team against South Africa ✅
Highest ODI total for Pakistan against South Africa ✅
Highest fourth-wicket partnership for Pakistan in ODIs ✅
Highest partnership for any… pic.twitter.com/viNFZYUfmx— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 12, 2025
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng 3rd ODI : अहमदाबाद मैच में भारत की इंग्लैंड पर रिकॉर्ड जीत के साथ वाइट वॉश |