मार्टिन गप्टिल ने मचाया तेहेलका : लेजेंड 90 लीग नाम से एक नया 15 ओवर का लीग शुरू हुआ है, और 10 फेब्रुअरी को छत्तीसगढ़ वारियर्स बनाम बिग बॉयज उनीकरी के बीच एक मैच के दौरान छत्तीसगढ़ वारियर्स के बल्लेबाज़ी की ओपनिंग करते हुए, न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व खिलाडी मार्टिन गप्टिल ने मात्र 49 गेंदों में नाबाद 160 रन स्कोर कर दिए | ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया | 6 फेब्रुअरी से 18 फेब्रुअरी के बीच ये लीग खेला जा रहा है |
ऋषि धवन भी दिखे रंग में : मार्टिन गप्टिल के साथ ओपनिंग करते हुए ऋषि धवन ने भी नाबाद 76 रन स्कोर किये 42 गेंदों में | अपने पारी के दौरान मार्टिन गप्टिल ने 16 छक्के और 12 चौके लगाए, अपने 160 के स्कोर में उन्होंने 144 रन मात्र छक्के और चौको से ही स्कोर कर दिए मतलब की सिर्फ 28 गेंदों में | मार्टिन गप्टिल के साथ ओपन करते हुए, ऋषि धवन ने भी छक्के और चौको की बरसात कर दी, उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके लगाए |
छत्तीसगढ़ वारियर्स ने 15 ओवर में बिना कोई विकेट खोये रिकॉर्ड 240 रन बना दिए | मार्टिन गप्टिल और ऋषि धवन के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का सबसे बड़ा शिकार हुए ईशान मल्होत्रा इनके एक ओवर में ही 29 रन स्कोर किये गए |

छत्तीसगढ़ वारियर्स के 241 का टारगेट चेस करते हुए, बिग बॉयज उनीकरी 4 विकेट्स खोकर सिर्फ 151 ही स्कोर कर पाए | इनके लिए रोबिन बीस्ट ने 33 में 55 रन स्कोर किये और सौरभ तिवारी ने 21 गेंदों में 37 | छत्तीसगढ़ वारियर्स ने 89 रन से मैच जीत लिया |
मनन शर्मा ने 2 विकेट्स लिए और 3 ओवर करके इतने हाई स्कोरिंग मैच में सिर्फ 19 रन दिए |
लेजेंड 90 लीग : देश दुनिया में क्रिकेट अब कई फोर्मट्स में खेले जा रहे है | जहाँ पहले सिर्फ ODI और टेस्ट क्रिकेट ही ट्रेडिशनल क्रिकेट फोर्मट्स होते थे वहीँ फिर टी 20 क्रिकेट का आगमन होता है और साल 2007 में इस फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप खेला जाता है | इस शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट के सफलता को देखकर लगभग सारे ही टॉप रैंक टीम्स ने टी 20 फॉर्मेट में अपने प्राइवेट लीग्स शुरू कर दिए | फिर क्रिकेट में और शॉर्ट फोर्मट्स के लीग्स आने शुरू हुए और इसमें आये टी 10 फोर्मट्स, द हंड्रेड और 90 बॉल्स (15 ओवर फॉर्मेट ) | इसी 90 बॉल क्रिकेट फॉर्मेट के तर्ज पे लीजेंड 90 लीग की शुरुवात हुई | 7 टीमें इस लीग का हिस्सा है और टीमें कुछ इस प्रकार से है :
बिग बॉयज उनीकरी
छत्तीसगढ़ वारियर्स
हरयाणा ग्लैडिएटर्स
दुबई जायंट्स स्क्वाड
दिल्ली रॉयल्स
गुजरात सैम्प आर्मी
राजस्थान जायंट्स स्क्वाड
मार्टिन गप्टिल : प्लेयर ऑफ़ द मैच
Martin Guptill smashed 160 (49) with 16 sixes in the Legends 90s League. 🤯pic.twitter.com/0gX2ylvF3f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2025