रोहित और शुभमन की जोड़ी का कमाल : कटक ODI में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आखिरकार वो पल आया जिसका इंतज़ार काफी लम्बे समय से हो रहा था | रोहित शर्मा अपने हिटमैन वाले फॉर्म में नज़र आये और अपने ODI करियर का 32 वा शतक जड़ दिया | रोहित शर्मा और शुभमन गिल के सलामी जोड़ी ने एक और शतकीय पारी की साझेदारी की और 305 रन के बड़े लक्ष्य को चेस करने में टीम को मज़बूत शुरुवात दी, जिससे बाकी के बल्लेबाज़ों का काम आसान हो गया |
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच ये छटवी शतकीय साझेदारी थी और ये पार्टनरशिप 136 रनो की रही वो भी मात्र 100 गेंदों में | इस पार्टनरशिप से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने गौतम गंभीर और वीरेंदर सेहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया | गौतम गंभीर और वीरेंदर सेहवाग ने ओपनिंग करते हुए 5 बार शतकीय साझेदारी की थी अब रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी उनसे आगे निकल गए है |

इंग्लैंड की कड़ी शुरुवात : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले 10 ओवरों में 80 रन बटोरे और आसानी से बाउंड्री लगाते रहे | फील सॉल्ट तो 26 रन करके वरुण चक्रवर्ती का पहला ODI शिकार बने | बेन डकेटऔर जो रुट ने हाफ सेंचुरी स्कोर किये | ये 50 स्कोर करते ही जो रुट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान योइन मॉर्गन से आगे निकल गए उनके 55 अर्धशतक थे और अब जो रुट ने 56 अर्धशतक स्कोर कर दिए |
जो रुट 69 रन आकर करके रविंद्र जडेजा की गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ में कैच आउट हुए | रविंद्र जडेजा ने तेरहवी बार जो रुट का इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लिया है | हैरी ब्रूक (31), जोस बटलर (34) और लिअम लिविंगस्टोन (41) को धुरुवत अच्छी मिली लेकिन ये बड़ा स्कोर करने से चूक गए | पारी के अंत में आदिल रशीद के 5 गेंदों में 14 रन की पारी ने इंग्लैंड के स्कोर को 304 पंहुचा दिया आखरी गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की टीम ऑल आउट हो गए |

रविंद्र जडेजा रहे सबसे सफल गेंदबाज़ : रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट्स लिए | मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलताएं मिली | इंग्लैंड के पारी में 3 बल्लेबाज़ रन आउट हुए |
305 के लक्ष्य को चेस करते हुए, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जोड़ी ने इतनी मजबूत शुरुवात दी की आसानी से टारगेट हासिल कर लिया गया | पहले ही विकेट के लिए 136 रन जोड़ दिए | रोहित शर्मा ने 119 और शुभमन गिल ने 60 रन स्कोर किया | विराट कोहली बड़ा स्कोर करने से चूक गए और मात्र 5 ही रन जोड़ सके, के एल राहुल और हार्दिक पंड्या 10 रन स्कोर किये | श्रेयस अय्यर ने 44 और बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किये गए अक्सर पटेल ने नाबाद 41 रन स्कोर किये |
रविंद्र जडेजा ने नाबाद 7 गेंदों में 11 रन बनाये और 45 वे ओवर के तीसरे गेंद पर भारत ने आसान जीत दर्ज कर ली और 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली |
इंग्लैंड के जैमी ओवरटन ने 5 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट्स लिए | आदिल रशीद थोड़े मेहेंगे साबित हुए उनके 10 ओवर में 78 रन स्कोर किये गए और उन्हें एक सफलता हाथ लगी | गस एटकिंसन के खिलाफ भी भारतीय बल्लेबाज़ों ने जमकर रन बनाये और उनके 7 ओवर में 65 रन स्कोर किये हालाकि वो भी एक विकेट लेने में कामयाब हुए और एक विकेट लिअम लिविंगस्टोन के नाम भी रहा |
रोहित शर्मा 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने | सीरीज का आखरी मैच 12 फेब्रुअरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा | रोहित शर्मा का 32 वा ODI शतक |
Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
ये भी पढ़ें : Pak VS NZ : ग्लेन फिलिप्स के सामने फखर ज़मान की पारी पड़ी हल्की, न्यूज़ीलैण्ड ने 78 रन से जीता पहला मैच |