SA20 : जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स की जीत ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग को और रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया |

जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स ने हासिल किया बोनस पॉइंट : जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स ईस्टर्न केप को 9 विकेट और 36 गेंद बाकी रहते हराया | इस बड़ी जीत के साथ जोहानेसबर्ग की टीम एक बोनस पॉइंट लेने में भी कामयाब रही | हालांकि 7 में से 3 मैच जीतकर वो अभी चौथे स्थान पर है, लेकिन सबसे ज़रूरी बात ये है की सुपर किंग्स की टीम के पास अब 15 पॉइंट्स है जो की पांचवे नंबर की टीम प्रेटोरिया कैपिटल्स से 6 पॉइंट्स ज़्यादा है और ये फासला उन्हें पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान से ऊपर पहुंचने का मौका देता है |

ईस्टर्न केप ने पहले ही ओवर में गवाएं 2 विकेट्स : वांडरर्स में खेले गए जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के मैच में टॉस जीतकर सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और लुथो सिपंला के पहले ओवर में ही 2 विकेट मेडेन होने से ईस्टर्न केप की मुश्किलें बढ़ गयी | उनकी मुश्किलें यहाँ पे थमी नहीं बल्कि और बढ़ गयी जब 4 ओवर होते होते 17 रन पर अपने 4 विकेट्स खो दिए | 

118 पर सिमटी पारी : डेविड बेदिन्ग्हम (48) और ट्रिस्टन स्टब्स (37) के पारियों के चलते ईस्टर्न केप का स्कोर 100 के पार हुआ | मार्को जनसेन ने भी 22 रन का योगदान दिया, लेकिन उनकी पूरी टीम 19 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गयी |

लुथो सिपंला की बेहतरीन गेंदबाज़ी 13/3 (3) के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया |
लुथो सिपंला की बेहतरीन गेंदबाज़ी 13/3 (3) के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया |

लुथो सिपंला और हार्डस विलजोएन ने मिलकर लिए 7 विकेट्स : जोहानेसबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से हार्डस विलजोएन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट्स लिए लेकिन अच्छी शुरुवात का श्रेय जायेगा लुथो सिपंला को जिन्होंने 3 ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 विकेट्स लिए  |

इमरान ताहिर और माथीशा पथिराना के नाम एक एक विकेट्स रहे |

आसान रहा जोहानेसबर्ग का रन चेस : जोहानेसबर्ग के लक्ष्य को चेस करने का सफर बहुत ही आसान रहा और उनके ओपनर डिवॉन कॉन्वॉय (76) नाबाद और फाफ डु प्लेसिस (15) स्कोर से सुपर किंग्स को अच्छी शुरुवात मिली,जो की टारगेट छोटा ही था तो उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई | विहान लुबे 25 रन बनाकर नाबाद रहे और सुपर किंग्स ने ये लक्ष्य 14 ओवर में हासिल कर लिया |

लुथो सिपंला की बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया | 

ऐडेन मारक्रम का अनचाहा रिकॉर्ड : सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के ऐडेन मारक्रम सबसे ज़्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ बन गए उनकी टीम के लिए | वो तीन बार डक पर आउट हो चुके है, जब की इससे पहले टेम्बा बावुमा 2 बार डक पर आउट हो चुके थे |

ट्रिस्टन स्टब्स बने ईस्टर्न केप के सिक्सर किंग : ट्रिस्टन स्टब्स सनराइज़र्स ईस्टर्न केप के सबसे ज़्यादा सीक्सेस लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है | उन्होंने अब तक 31 छक्के लगा चुके है जो की ऐडेन मारक्रम के 30 छक्कों के रिकॉर्ड को पार कर गया है |

ये भी पढ़ें : SA20 : एम आय केप टाउन की बड़ी जीत, बोनस पॉइंट के साथ पहुंचे दूसरे स्थान पर |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |