दोस्तों जहाँ एक तरफ भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और अपने दसरे टेस्ट की तैयारी में लगी हुइ है। वहीँ दूसरी तरफ भारत की अंडर 19 टीम साउथ अफ्रीका में हो रहे वर्ल्ड कप में अपने पर्फॉर्मन्सेस से लोगो का दिल जीत रही है।
भारत ने रिकॉर्ड 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है और अब छटवी बार वर्ल्ड कप उठाने की तैयारी में है । हम आपको बता दे की भारत ने लीग स्टेज में USA, बांग्लादेश और आयरलैंड को हराकर सुपर 6 में जगह बनाली है। और सुपर 6 में भी नूज़ीलैण्ड की टीम को 214 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया। इस अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बड़े हीरो रहे है मुशीर खान।
मुशीर.. सरफ़राज़ खान के छोटे भाई है। कुछ दिनों पहले ही सरफ़राज़ को भारत की सीनियर टीम में शामिल किया गया। टीम में जगह पाने के लिए सरफ़राज़ को काफी लम्बा इंतज़ार करना पड़ा।
लेकिन मुशीर खान जिस तरह से इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर रहे है, उन्हें देख के लगता है की उन्हें जल्दी ही भारत के सीनियर टीम में जगह मिल जायेगा । ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यूंकि उनके रन स्कोर करने की गति और शॉट सिलेक्शन की काबिलियत दोनों ही बेहतर नज़र आते है।
न सिर्फ इतना बल्कि उनके आंकड़ों पे नज़र डाली जाए तो, उन्होंने अबतक अपने 4 मैचेस में 325 रन्स स्कोर किये है। जिसमे उन्होने ने २ सेंचुरीज भी लगाए है।
325 रन्स स्कोर करके वो अबतक के इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन स्कोरर है। ये उनके परिवार के लिए बहुत ही ख़ुशी का मौका है। सरफ़राज़ के पिताजी ने सोशल मीडिया पे सरफ़राज़ के सिलेक्शन से खुश होते हुए BCCI के सेलेक्टर्स और सारे सपोर्टर्स को धन्यवाद् किया। वो ये उम्मीद भी लगाए होंगे की छोटा बेटा मुशीर भी जल्दी ही भारत के लिए खेले।