विराट की कमी
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फेब्रुअरी से राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में विराट कोहली की कमी भारत के बैटिंग आर्डर में साफ़ नज़र आती है। विराट जो की व्यक्तिगत कारणों से टीम का हिस्सा नहीं है, तो BCCI की सिलेक्शन कमिटी, टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान के लिए ये एक गंभीर रूप से सोचने का विषय है की विराट की गैर मौजूदगी में टीम में उनकी जगह कौन खेलेगा और शायद यही वजह है की सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर इसके लिए कोई भी चांस नहीं लेना चाहते।
पहले दो मैचों में श्रेयस अय्यर और के एस भरत के फॉर्म को लेकर भी टीम मैनेजमेंट को चिंतन करना पढ़ रहा है। जहाँ श्रेयस अय्यर को डोमेस्टिक सर्किट में वापस भेज दिया गया है, वहीँ के एस भरत अभी भी भारतीय टीम के साथ है, लेकिन उनके खेलने पे अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। उन्होंने कीपिंग तो बेहतरीन की है, लेकिन बल्लेबाज़ी में कुछ दम नहीं दिखा पाएं।
के एल राहुल भी अभी पूरी तरीके से मैच फिट नहीं होने के कारण वो तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे और इसी वजह से अजित अगरकर ने बाएं हाथ के इन फॉर्म बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल को स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
कैसे भरेंगे टीम में खाली जगह ?
श्रेयस अय्यर को डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए रिलीज़ करना, के एल राहुल का चोटिल होना और विराट कोहली का टीम में न होने से 3 बल्लेबाज़ों की जगह खाली हुई है। ऐसे में ये तो लगभग कन्फर्म है की राजकोट में कोई एक खिलाडी को डेब्यू करने का मौका ज़रूर मिलेगा। हालांकि पिछले मैच में रजत पटीदार ने डेब्यू किया था, लेकिन वो कुछ ख़ास परफॉर्म नहीं कर पाए। अगर उन्हें एक और मौका मिलता भी है तो भी टीम में श्रेयस अय्यर के जगह एक बैट्समेन को खिलाना होगा।
ऑप्शंस है तैयार
भारतीय टीम के पास दो ऑप्शंस है, देवदत्त पडिकल या फिर सरफ़राज़ खान को टीम में खिलाना हो सकता है। दोनों का ही भारतीय स्क्वाड में सिलेक्शन उनके मौजूदा फॉर्म को देख कर किया गया है, न की पहले के रिकार्ड्स को।