एंकल सर्जरी के चलते, लगभग एक साल बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने पर, मोहम्मद शमी ने रणजी में बंगाल के तरफ से खेलते हुए, मध्य प्रदेश के खिलाफ एक ही पारी में 19 ओवर कर दिए और 4 विकेट्स भी ले लिए और दिखा दिया नेशनल सेलेक्टर्स को अपने फिटनेस का दम और अपने गज़ब के परफॉरमेंस से ये भी बता दिया की वो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार है |
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल के बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में शानदार वापसी की है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद एंकल चोट के कारण शमी को सर्जरी करानी पड़ी थी, और तब से वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA),बेंगलुरु में अपनी रीहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे |
मोहम्मद शमी तो वैसे न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ सीरीज में ही वापसी करना चाहते थे, लेकिन उसी समय उनके घुटनो में सूजन की समस्या आ गयी और उनकी वापसी कुछ समय के लिए और ताल गई | इस बीच इन्होने ‘X’ (ट्विटर) के माध्यम से पोस्ट शेयर करके अपने फैन्स को ये भी बताया की वो अपने वासपी के लिए बहुत मेहनत कर रहे है और जल्दी ही टीम में वापसी करेंगे |
वापसी टल ती रही, जूनून बढ़ता रहा : सारे क्रिकेट फैन्स को तब झटका लगा जब बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हुआ और उसमे मोहम्मद शमी का नाम नहीं था | उस समय ये खबर आ रही थी की मोहम्मद शमी कर्णाटक के खिलाफ रणजी से अपनी वापसी करेंगे, लेकिन उसमे भी शमी नहीं खेल पाएं और आखिरकार मध्य प्रदेश के खिलाफ वो मैदान में उतरे |
रणजी में किया धमाकेदार वापसी : मध्यप्रदेश की टीम 167 रनो पे ऑल आउट हो गयी, इसके लिए उन्होंने 59 ओवर खेले और इन् 59 ओवर में से 19 ओवर किये मोहम्मद शमी ने जिसमे उन्होंने 4 विकेट्स लिए और उनके गेंदों में पहले जैसी स्विंग और रफ़्तार भी देखने मिली | एक ही पारी में 19 ओवर करके उन्होंने अपने फिटनेस का परिणाम दिया है | अब सवाल ये है की नेशनल सेलेक्टर्स मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया कब भेजेंगे |
Edited Video of Mohammed Shami Bowling (Video Credit : BCCI/Domestic X)
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में : मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैचेस खेले है, और 15 पारियों में उन्होंने 31 विकेट्स भी लिए है | इस अकड़े समझी जा सकती है की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए मोहम्मद शमी का टीम में होने कितना महत्वपूर्ण है |