Rohit could have stopped fans booeing at hardik. रोहित बचा सकते थे हार्दिक पंड्या का मैटर

Rohit could have stopped fans booeing at hardik. रोहित बचा सकते थे हार्दिक पंड्या का मैटर

हार्दिक पंड्या के लिए गुस्सा और मुंबई की हार : आईपीएल में फैन्स का हार्दिक पंड्या को लेकर गुस्सा और मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला ख़तम ही नहीं हो रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब मुंबई पिछले हफ्ते अहमदाबाद में मैच खेल रही थी तो फैन्स ने हार्दिक पंड्या के नाम से काफी नारेबाजी की। न सिर्फ हार्दिक पंड्या के प्रति गुस्सा बल्कि नारेबाजी इस कदर हुई की किसी भी खिलाडी के मानसिक अवस्था को हिला कर रख दे। यहाँ तक की केविन पीटर्सन ने कहा भी की भारतीय खिलाडी को लेकर इस तरह की ट्रॉल्लिंग कभी नहीं देखी। 


और इस बात का अंदाजा बतौर कप्तान और खिलाडी होने के नाते हार्दिक पंड्या को भी लग चूका था की मुंबई में भी मैच खेलते समय ऐसा ही कुछ होगा। हाला की वो अपने फॅमिली के साथ टाइम स्पेंड कर के आये थे और काफी पॉजिटिव और रिलैक्स्ड लग रहे थे। और ये सही तरीका भी था इस तरह की आलोचनाओ को दर किनार करने का। उन्होंने अपने पर्फोर्मस से भी कोशिश की लोगो को जवाब देने की। लेकिन राजस्थान के खिलाफ वो सिर्फ 34 रन ही बना सके। आखिर हार्दिक पंड्या को लेकर फैन्स इतने नाराज़ क्यों है। 


Rohit could have stopped fans booeing at hardik. रोहित बचा सकते थे हार्दिक पंड्या का मैटर



हार्दिक को लेकर क्यों है इतनी नाराज़गी : हार्दिक पंड्या को लेकर फैन्स की नाराज़गी एक तो इस बात को लेकर भी है की रोहित शर्मा के जगह पे उन्हें कॅप्टेन्सी देदी गयी जिससे रोहित शर्मा के फैन्स गुस्सा हो गए। दूसरी बात एक ये भी है की वो भारत के लिए कम खेलते है। पिछले साल वर्ल्ड कप में इंजर्ड होने के बाद से वो सीधा आईपीएल की तैयारी में लग गए। पिछले कुछ सालो से वो यही कर रहे है, की आईपीएल आने से 4 – 5 महीने पहले ही देश के लिए खेलना छोड़ देते है और सीधे आईपीएल में नज़र आते है। जिससे ये समझ आता है की वो देश से ज़्यादा आईपीएल को प्रायोरिटी देते है। 


क्या हुआ असर : और ये साथी खिलाडियों में भी नज़र आने लगा था, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी शार्ट फॉर्मेट को लेकर ही दिलचस्पी दिखा रहे थे। ये तकरार BCCI और खिलाडियों में इतनी बढ़ गयी की बोर्ड को बतौर कुछ खिलाडियों को लेटर भेजना पड़ा की वो रणजी में अपने स्टेट टीम को रिप्रेजेंट करे अगर वो इंजर्ड नहीं है या फिर NCA में नहीं हैं तो। लेकिन खिलाडियों ने रणजी में फिर भी हिस्सा नहीं लिया। जिसके चलते बोर्ड को कुछ बड़े फैसले लेने पड़े।  इससे हार्दिक जैसे तैसे बच तो गए। लेकिन आईपीएल में हार्दिक पंड्या के साथ हो रहे फैन्स के बर्ताव को भी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। 


कोई बड़ी बात नहीं थी : अगर इस बारे में हम पहले से देखे तो जो हार्दिक पंड्या ने किया वो सही भी लगता है।  क्युकी एक बार पहले उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन भी नहीं किया था ऐसे में उन्हें गुजरात की कॅप्टेन्सी मिली। और उनहोने गुजरात को पहले सीजन में आईपीएल चैंपियन भी बनाया और 2nd में फाइनल तक लेकर आ गए। तो जब मुंबई इंडियंस से ऑफर आया तो वो  गुजरात के कप्तान थे, तो ऐसेमे अगर वो मुंबई ज्वाइन करते तो ज़ाहिर सी बात है की वो अपने कॅप्टेन्सी वाले पोजीशन पर ही आएंगे। अपने आपको डिमोट तो नहीं करेंगे और वही हार्दिक पंड्या  ने भी किया। 


रोहित संभाल सकते थे मैटर: इस पुरे मामले को देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाडियों ने भी हार्दिक पंड्या को कप्तान के रोल में स्वीकार नहीं किया और सबसे बड़ी बात की रोहित शर्मा अगर पहले ही हार्दिक पंड्या की कॅप्टेन्सी को लेकर सहमति ज़ाहिर कर देते अपने सोशल मीडिया पे पोस्ट कर के, तो फैन्स में हार्दिक पंड्या को लेकर इतनी नाराज़गी नहीं होती। 


रही बात की हार्दिक पंड्या भारत के लिए कम खेलते है, तो हम उम्मीद करते है की वप आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म करे और अपने आलोचनाओं का जवाब दे। हम हार्दिक पंड्या और पूरी भारतीय टीम को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनायें देते है। हम सबसे भारतीय क्रिकेट टीम के फैन है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |