Comeback Man : Kuldeep Yadav कमबैक हो तो ऐसा : वापस टीम में आते ही कुलदीप यादव ने बदल दी दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत।

Comeback Man : Kuldeep Yadav कमबैक हो तो ऐसा : वापस टीम में आते ही कुलदीप यादव ने बदल दी दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत।

जीत के दो हीरो : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में , दिल्ली ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। दिल्ली की तरफ से दो खिलाडी जीत के हीरो रहे एक तो ग्रोइन इंजुरी से कमबैक करने वाले कुलदीप यादव और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ जेक फ़्रेज़र जो की आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेल रहे थे। 


जीत का इंतज़ार : इस मैच में आने से पहले लखनऊ की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर एक अच्छे पोजीशन पे थी और पिछले तीनो मैच लखनऊ की टीम लगातार जीत चुकी थी। दूसरी तरफ दिल्ली को 5 में से 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 


रिषभ का मास्टर प्लान : टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की शुरुआत कुछ ज़्यादा अच्छी नहीं रही और 5 वे ओवर में 41 रन पे अपने 2 विकेट्स खो दिए थे। लेकिन अभी मैदान में कप्तान राहुल और मार्कस स्टोइनिस लखनऊ की पारी को संभालने के लिए मोर्चे पर आये, दिल्ली के  कप्तान रिषभ पंत अच्छी तरीके से जानते थे की ये दो बल्लेबाज़ मैच पर अपनी पकड़ बना लेंगे। रिषभ ने चतुराई दिखाते हुए 8 वे ओवर के लिए ग्रोइन इंजुरी से कमबैक करनेवाले कुलदीप यादव के हाथ में गेंद थमा दी और यही से मैच पलट गया दिल्ली के हक़ में। 


कुलदीप की फिरकी का जादू : कुलदीप यादव जो की शुरू के तीन मैच इंजुरी के चलते नहीं खेल पाएं थे, उन्होंने आते ही अपनी तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को कैच आउट करा दिया और अगले ही गेंद पर एक और खतरनाक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को गूगली पर बोल्ड कर दिया। बस यहाँ से लखनऊ मैच में पिछड़ते चली गयी।  युवा खिलाडी आयुष बडोनी ने 55 रन स्कोर किये और लखनऊ का स्कोर जा पहुंचा 167 पे। 


Comeback Man : Kuldeep Yadav कमबैक हो तो ऐसा : वापस टीम में आते ही कुलदीप यादव ने बदल दी दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत।


दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने महफ़िल का समां बांधा : 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने ओपनर डेविड वार्नर का विकेट महज़ 24 रन पे खो दिया। क्रिस पर मौजूद पृथ्वी शॉ और जैक फ़्रेज़र ने आक्रामक बल्लेबाज़ी चालू रखी। पृथ्वी शॉ के आउट होने पर कप्तान रिषभ पंत ने भी अच्छी पारी खेली और कुछ मनोरम शॉर्ट्स खेल कर दर्शको को खूब एंटरटेन भी किया। फ़्रेज़र ने अपने डेब्यू मैच में ही 55 रन स्कोर किये और रिषभ पंत ने 41 रन बनाकर मैच को पूरी तरीके से दिल्ली के झोली में डाल दिया। अंत में ट्रिस्टन स्टब्बस और शै होप ने बची कूची औपचारिकताएं पूरी कर दी और मैच में जीत हासिल कर ली। 


प्लेयर ऑफ़ द मैच : कमबैक करनेवाले कुलदीप यादव मात्र 20 रन पर 3 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने, और उनकी गेंद पर एक भी बाउंड्री स्कोर नहीं की गयी। इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल के अब 4 पॉइंट्स हो गये है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |