न सिर्फ सबसे शानदार एवरेज बल्कि सबसे कम रन खर्च कर 200 टेस्ट विकेट्स पुरे किये बुमराह ने |

सबसे शानदार एवरेज : भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने रविवार, 29 दिसंबर को इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। वे टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं, जिनका औसत 20 से भी कम है।

सबसे कम रन देकर 200 टेस्ट विकेट्स : ईएसपीएन क्रीक इन्फो के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह सबसे कम रन देकर 200 टेस्ट विकेट्स लेने वाले गेंदबाज़ बन गए | उन्होंने मात्र 3912 रन खर्च किये 200 विकेट हासिल करने के लिए और इसमें उनका एवरेज भी 19.56 का है | इनके बाद इस लिस्ट में नाम आता है वेस्ट इंडीज के जोएल गार्नर का जिन्होंने 4067 रन खर्च किये थे 200 विकेट्स लेने में और फिर है साउथ अफ्रीका के शॉन पौलक जो 200 विकेट्स तक पहुंचने में 4077 रन दिए है |

200 वा शिकार ट्रैविस हेड को बनाया : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाज़ी से धूम मचाने वाले बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को तहस-नहस कर भारत को मैच में शानदार वापसी दिलाई। यह ऐतिहासिक लम्हा लंच के बाद आया, जब बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड (1) को पवेलियन भेजते हुए अपना 200वां टेस्ट विकेट पूरा किया।

रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा हासिल कर चुके है ये मुकाम
रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा हासिल कर चुके है ये मुकाम |

रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा हासिल कर चुके है ये मुकाम : टेस्ट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले खिलाडियों की सूचि में भारत से अब तीन गेंदबाज़ है, हाल ही में रिटायर्ड हुए रविचंद्रन आश्विन ने ये कीर्तिमान 2016 में अपने 37 वे मैच में हासिल किया था | रविंद्र जडेजा ने 2019 में अपने 44 वे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये रिकॉर्ड हासिल किया |

BGT 2024 -25 के मुख्य गेंदबाज़ : मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में बुमराह अकेले ही पुरे गेंदबाज़ी का भार संभाला है, और अब तक खेले गए 4 मैचों में वो 29 विकेट्स ले चुके है और ऐसा कर उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो एक सीरीज में 25 विकेट्स हासिल करने का था |

गौरतलब है कि बुमराह ने यह उपलब्धि 44 टेस्ट मैचों में हासिल की, और वे रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन के साथ भारत के सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के 12वें गेंदबाज़ बन गए हैं।

अपनी घातक गेंदबाज़ी और रिकॉर्ड तोड़ निरंतरता के साथ, जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे क्यों विश्व क्रिकेट में एक अलग ही दर्जे के खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें : भारत के सामने ऐतिहासिक रन चेज़ की चुनौती |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |