रिषभ पंत के गैर ज़िम्मेदाराना शॉर्ट पे भड़के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर |

रिषभ पंत के गैर ज़िम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर आउट होने पर लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कमेंटरी बॉक्स में गुस्सा फुट पड़ा और कड़े शब्दों में उन्होंने रिषभ पंत के बल्लेबाज़ी की आलोचना करते हुए कहा की रिषभ ने मैच की परिस्थितियों को बिल्कुल नहीं समझा और अपना विकेट तोहफे में गवा दिया |

भारत की लड़खड़ाती पारी को पार्टनरशिप की ज़रूरत : मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम ने 191 रन पे 5 विकेट खो दिए थे और ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 474 के टोटल के सामने अब भी 283 रन पीछे थे | ऐसेमे टीम को ज़रूरत थी एक बड़े पार्टनरशिप की और क्रिस पर मौजूद थे रिषभ पंत और रविंद्र जडेजा, दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बड़ी पार्टनरशिप करने में सक्षम थे | गेंद भी 55 ओवर पुरानी हो चुकी थी बस संभलकर खेलते हुए रन बनाने की ज़रूरत थी |

रिषभ का गैर ज़िम्मेदाराना शॉर्ट : रविंद्र जडेजा अभी नए क्रिस पर आये थे, और रिषभ पंत 28 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे | ऐसेमे रिषभ पंत लगातार रैंप शॉर्ट खेलने की कोशिश करते है, जिसे वो मिस कर बैठते है | लेकिन फिर 56 वा ओवर करने आये स्कॉट बोलैंड की चौथी गेंद पर लैप शॉर्ट खेलने के चक्कर में वो बैलेंस गवा बैठते है और गेंद को सीधे डीप थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे नैथन लायन कैच करते है और भारत 191 रन के स्कोर पर अपना छटवा विकेट खो बैठता है | रिषभ 37 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए |

ये भी पढ़ें : भारतीय टीम का VIP कल्चर ले डूबा BGT 24-25 और WTC |

हर्षा भोगले ने कहा की ये विकेट रिषभ ने खुद ऑस्ट्रेलिया के लिए मैनुफेक्टर की
हर्षा भोगले ने कहा की ये विकेट रिषभ ने खुद ऑस्ट्रेलिया के लिए मैनुफेक्टर की |

सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा : रिषभ पंत के इस गैर ज़िम्मेदाराना शॉर्ट पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की, लेकिन उस समय कमेंटरी कर रहे भारत के पूर्व लेजेंडरी क्रिकेटर सुनील गावस्कर का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने रिषभ के इस शॉर्ट की जमके आलोचना करते हुए कहा की ” इस तरह से अपना विकेट गवाना बिल्कुल भी न गवारा है, आपने अपनी विकेट ऑस्ट्रेलिया को तोहफे में दी, आपको मैच के परिस्थिति की समझ होनी चाहिए आप हमेशा ये कहकर बच नहीं सकते की ये आपका नैचरल खेल है |

हर्षा भोगले ने भी की पंत की आलोचना : इस समय कमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर के साथ हर्षा भोगले भी थे | हर्षा भोगले ने कहा की ये विकेट रिषभ ने खुद ऑस्ट्रेलिया के लिए मैनुफेक्टर की | ये विकेट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज़ो को कम मेहनत करनी पड़ी |

पंत का ख़राब फॉर्म : रिषभ पंत ने इस सीरीज के कुल 6 पारियों में 20 के एवरेज से सिर्फ 123 रन ही स्कोर किये है | 2021 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के गाबा के मैच के हीरो रहे रिषभ पंत इस बार बल्लेबाज़ी में संघर्ष करते नज़र आ रहे है |

ये भी पढ़ें : नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सूंदर की रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने भारतीय पारी को संभाला |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |