ICC Surprises Indian Fans with special Semifinal Schedule : आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए भारतीय प्रशंसकों का रखा ख्याल

ICC Surprises Indian Fans with special Semifinal Schedule : आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए भारतीय प्रशंसकों का रखा ख्याल

क्रिकेट बनेगा ग्लोबल स्पोर्ट : दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा फॉलो किया जानेवाला खेल ‘क्रिकेट’ भले ही नार्थ अमेरिका के लोग इसे न फॉलो करते हो लेकिन आनेवाले टी 20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी करते हुए अमेरिका और वेस्ट इंडीज में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पे पहचान देने की ICC की कोशिशें कामयाब हो रही है। 


वर्ल्ड कप का फॉर्मेट : वर्ल्ड कप का जो प्लेइंग फॉर्मेट है वो कुछ इस प्रकार से है की फर्स्ट राउंड में 4 ग्रुप में मैचेस खेले जाएंगे। हर ग्रुप में 5 टीमें होंगी और हर टीम को अपने ग्रुप- के बाकी चार टीमों से मैच खेलने होंगे। और टॉप की जो दो टीमें होंगी हर ग्रुप से वो नेक्स स्टेज के लिए क्वालफीय होंगी। मतलब की टोटल 8 टीमें सेकंड राउंड पे खेलेंगी। 


सेमीफइनल की राह : जो टीमें सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी, वो दो नए ग्रुप में बट जाएंगे।  कुछ ऐसे A1 B2 C1 D2 मतलब की फर्स्ट राउंड के ग्रुप A और C के नंबर वन की टीम और ग्रुप B और D के सेकंड पोजीशन की टीम सेकंड रौंस में ग्रुप 1 में होंगी। और इसी तरह से ग्रुप A और C के सेकंड पोजीशन की टीम और B और D के फर्स्ट पोजीशन की टीम सेकंड राउंड में ग्रुप 2 का हिस्सा बनेंगी यानी की A2 B1 C2 D1 होंगी। 


ICC Surprises Indian Fans with special Semifinal Schedule : आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए भारतीय प्रशंसकों का रखा ख्याल

इससे सेमीफइनल के दरवाज़े खुल जाएंगे। और सेकंड राउंड में ग्रुप 1 की टॉप टीम ग्रुप 2 के सेकंड पोजीशन की टीम के साथ त्रिनिदाद में 26 जून को पहला सेमीफइनल खेलेगी। और ग्रुप 2 की टॉप टीम ग्रुप 1 के टॉप टीम के साथ सेकंड सेमीफइनल खेलेगी। 


भारत के लिए है स्पेशल केस : हम आपको ये बता दे की भारत सेमीफइनल स्टेज पे आने पर सेकंड सेमीफइनल ही खेलेगी भले क्यों न भारत फर्स्ट सेमीफइनल के लिए प्लेस्ड हो। ऐसा इसलिए की गुयाना में खेला जानेवाला सेकंड सेमीफइनल दिन में होगा जो की भारतीय समय अनुसार रात के 8 : 30 बजे खेला जाएगा। जिससे भारतीय दर्शक इसका लाभ उठा पाएंगे। 


पहले सेमीफइनल के लिए 27 जून को एक रिज़र्व डे रखा गया है, जबकि सेकंड समीफइनल के लिए रिज़र्व डे नहीं होगा लेकिन दोनों मैचों मियाउ मौसम की वजह से रूकावट आनेपर 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मैच पूरा करने के लिए मिलेगा। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |