पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम : BCCI ने न्यूज़ कन्फर्म कर दी है की, पाकिस्तान में होने वाले 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। इस न्यूज़ से एक दिन पहले ही BCCI ने गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के तौर पे अपॉइंट किया और अगले ही दिन ये न्यूज़ कन्फर्म की गयी की भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेगी।
क्या है दूसरा रास्ता : हाला की, चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा न लेना राजनैतिक कारणों से है, जिसके लिए BCCI ने पहले ही बता दिया था की सेंट्रल गोवेर्मेंट के अनुसार ही इसका फैसला लिया जाएगा। लेकिन BCCI ने ये भी कहा है की वो ICC से अनुरोध करेंगे की चैंपियंस ट्रॉफी पाक्सितान के सिवाय UAE या फिर श्रीलंका में कराये।
क्या होगा पाकिस्तान पे असर : इससे पहले BCCI ने पाकिस्तान से, भारत के सारे मैचेस एक ही जगह पे करने के लिए कहा था जिसके लिए पाकिस्तान ने लाहौर का वेन्यू तय किया था। लेकिन अब BCCI के चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा न लेने के फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान झेलना पड़ सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फेब्रुअरी से मार्च के बीच खेला जाना है, अगर ये चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के बाहर कराया जाए तो, ये दूसरा मल्टी नेशन टूर्नामेंट होगा जो भारत के दबाव के चलते पाकिस्तान से बाहर होगा। इस्पे अब आखरी कॉल तो ICC का ही होगा। भारत ने पाकिस्तान में न खेलने का रुख साफ़ कर दिया है।
कब हुआ था आखरी मल्टी नेशन क्रिकेट इवेंट पाक्सितान में : 2023 में हुआ एशिया कप भी, पाकिस्तान के साथ श्री लंका ने होस्ट किया था। पाकिस्तान के साथ भारत की जो आखरी बाए लेटरल सीरीज थी, वो भी दिसंबर 2012 से जनुअरी 2013 के बीच खेला गया था। इसके बाद से दोनों ही टीमें या तो एशिया कप में या फिर ICC इवेंट में ही आमने सामने आयी है।
क्या कहा ओमर अब्दुलाह ने : जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के लीडर ओमर अब्दुल्लाह ने BCCI के फैसले का समर्थन करते हुए कहा की, भारत के साथ सम्बन्ध सुधारने का प्रयास पाकिस्तान के तरफ से भी होना चाहिए।
दोनों देशो के बीच अच्छे सम्बन्धो की पहल हमेशा भारत ही करता है। उन्होंने अपनी बात आगे करते हुए कहा की जिस तरीके के हमले पाकिस्तान के तरफ से हो रहे है, उनसे माहौल ख़राब हो रहा है। पाकिस्तान को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए।