Who Will Be Gautam gambhir’s support staff : गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में होंगे सारे भारतीय

Who Will Be Gautam gambhir's support staff : गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में होंगे सारे भारतीय

राहुल द्रविड़ के बाद अब गौतम गंभीर नए कोच : 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गौतम गंभीर को हेड कोच के रोल में चुना गया, इनके नाम पे काफी पहले से चर्चा चल रही थी बस आधिकारिक रूप से भी अब इस पे मुहर लग चुकी है। टी 20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ समाप्त हुआ और साथ ही उनके सपोर्ट स्टाफ का भी। राहुल द्रविड़ को अपने कोचिंग के तौर पे आखरी विदाई वर्ल्ड कप जीत के साथ मिली। 


कितना लम्बा चलेगा गंभीर का कोचिंग कार्यकाल : आनेवाले श्री लंका सीरीज से गौतम गंभीर कोच के रोल में अपना कार्यभार संभालेंगे।  इस सीरीज में भारतीय टीम 3 टी 20 और 3 ODI मैच खेलेंगे जुलाई के आखरी हफ्ते में शुरू होगी ये सीरीज । कोच के तौर पे गंभीर का टेन्योर 2027 दिसंबर तक चलेगा। 


गंभीर के कार्यकाल में होंगे कई बड़े आई सी सी के इवेंट : गंभीर को भारतीय टीम के कोच की भूमिका में कई बड़े आई सी सी इवेंट पे जीत की उम्मीद के साथ टीम को नयी कामयाबियों को हासिल कराने की ज़िम्मेदारी होगी। 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी गंभीर के लिए पहली सबसे बड़ी चुनौती होगी लेकिन अभी भारतीय टीम का इसमें हिस्सा लेने तय नहीं है। इसके बाद होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिसमे भारत पिछले दो बार फाइनल तक पहुंचा तो है, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाया। गंभीर इस चैंपियनशिप को ज़रूर जीतना चाहेंगे। इसके बाद होगा 2026 में टी 20 वर्ल्ड कप और 2025 से 2027 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक और साइकिल। सबसे आखिर में 2027 का ODI वर्ल्ड कप जिसके होतेहि भारतीय टीम के साथ इनका कार्यकाल समाप्त होगा। 


गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में होंगे सारे भारतीय : कोचिंग में गंभीर के सपोर्ट स्टाफ के लिए चयन अभी चल रहा है और जल्दी ही बोर्ड के तरफ से सपोर्ट स्टाफ का भी ऐलान हो जायेगा। गंभीर ने हाला की कुछ नाम BCCI को सजेस्ट किया है। गंभीर की पहली पसंद में, अभिषेक नायर, विनय कुमार, साउथ अफ्रीका के फील्डिंग लीजेंड जोंटी रोड्स और तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल सपोर्ट स्टाफ के लिस्ट में थे। 


फॉरेन कोचिंग स्टाफ पे बोर्ड के साथ नहीं बनी सहमति : BCCI सपोर्ट स्टाफ में फॉरेन खिलाडियों को रखने के फेवर में नहीं है। बोर्ड ने सपोर्ट स्टाफ के लिए भारतीय खिलाडियों का होना एहम बताया है। BCCI ने बोलिंग कोच के लिए वर्ल्ड कप विजेता रह चुके पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान के नाम पे चर्चा की बात कही है। और राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टी दिलीप जो फील्डिंग कोच थे उन्हें ही आगे भी कंटिन्यू करने के लिए कहा है। 

हाला की सपोर्ट स्टाफ में से किसी के भी नाम पे अभी आधिकारिक मुहर नहीं लगी है। लेकिन श्रीलंका सीरीज को ध्यान में रखते हुए जल्दी ही सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |