ईशान की मैराथन पारी : ईशान किशन मणिपुर के गेंदबाज़ो की खूब धुनाई करते हुए, विजय हज़ारे ट्रॉफी के मैच में मात्र 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया | ये शतक उनके भारतीय टीम में वापसी करने का एक मज़बूत दावा पेश कर सकता है, अगर वो इस टूर्नामेंट में और कन्सिस्टेंटली परफॉर्म करे तो | इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 16 चौके लगाए और कुल 78 गेंदों में 134 रन स्कोर कर दिए |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर निगाहें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले भारत को सिर्फ तीन ODI मैचेस खेलने है इंग्लैंड के खिलाफ और इन्ही मैचेस के परफॉरमेंस के आधार पर हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का सिलेक्शन हो | वैसे ये सीरीज फेब्रुअरी में खेला जाना है, और ठीक इस सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा | विजय हज़ारे ट्रॉफी के मैचेस मध्य जनुअरी तक खेले जाएंगे तो अगर इस पुरे टूर्नामेंट में ईशान अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखते हुए आगे बढे तो उन्हें मौका दिया जा सकता है |
टी 20 की राह हुई मुश्किल : टी 20 में ईशान किशन के लिए जगह बना पाना अब मुश्किल नज़र आता है खासकर संजू सेमसन के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए | जिस तरीके से संजू टी 20 में रिकॉर्ड बना रहे वैसेमे किसी और की दावेदारी फीकी पड़ जायेगी | संजू इंज्युरी के चलते अभी फिलहाल विजय हज़ारे ट्रॉफी में नहीं खेल रहे है और ऋषभ पंत भी अपने वापसी के बाद से ज़्यादा ODI नहीं खेल पाएं है |
झारखण्ड बनाम मणिपुर : विजय हज़ारे ट्रॉफी के मैच में ईशान किशन अपने ओपनिंग वाले रोल में ही नज़र आये, इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मणिपुर की टीम ने 253 रन स्कोर किये | इसके जवाब में ओपनिंग करे हुए ईशान किशन ने अपने जोड़ीदार उत्कर्ष सिंह के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 22.5 ओवर में 196 पार्टनरशिप कर दी | ईशान किशन 78 गेंदों में 134 रन बनाकर आउट हुए |
झारखण्ड की टीम ने ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया और मात्र 28.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया | झारखण्ड की कप्तानी कर रहे ईशान किशन प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किये गये |
वापसी के बाद हर टूर्नामेंट में लगाया शतक : अपने वापसी के बाद से ईशान किशन ने लगभग सारे टूर्नामेंट में सेंचुरी स्कोर की है | सबसे पहले बुचि बाबू में उन्होंने शतक लगाया और फिर दुलीप ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और अब विजय हज़ारे में भी उन्होंने शतक लगा दिया |
ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी अभी भी अनफिट नहीं जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया |