भारत बनाम श्रीलंका टी 20 सीरीज : भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे तीन मैचों के टी 20 सीरीज में भारत ने 2 – 0 की अजेय बढ़त बना ली है। 27 और 28 जुलाई को खेले गए दोनों ही मैच को भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया। पहले मैच में 43 रन से जीत हासिल हुई , तो बारिश से प्रभावित दूसरे मैच को डकवर्थ लुइस नियम के चलते 7 विकेट से जीत लिया। लेकिन पहले मैच में एक अद्भुत नज़ारा देखने मिला जो इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग ना के बराबर देखने मिलता है।
दोनों हाथो से किया गेंद : दरअसल पहले मैच के भारतीय पारी के 10 वे ओवर में गेंदबाज़ी करने आये कमिंडू मेंडिस ने दोनों हाथो से गेंदबाज़ी की। इस समय क्रीज़ पर सूर्यकुमार यादव और रिषभ पंत बल्लेबाज़ी कर रहे थे। ये तो सभी जानते है की दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के सामने गेंदबाज़ी करने में लाइन और लेंथ मेन्टेन करने में गेंदबाज़ो को काफी परेशानी होती है। और कोई भी कप्तान बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के सामने बाएं हाथ के स्पिनर को जल्दी गेंदबाज़ी नहीं कराते क्युकी ये बल्लेबाज़ के लिए आसान हो जाता है। लेकिन जब कमिंडू मेंडिस गेंदबाज़ी करने आये तो बिना किसी परेशानी के उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से और रिषभ पंत को दाएं हाथ से गेंदबाज़ी की।
सिर्फ एक ही ओवर करने का मौका मिला : कमिंडू मेंडिस को हाला की सिर्फ एक ही ओवर करने का मौका मिला वो भी सिर्फ पहले मैच में, जिसमे उन्होंने 1 ओवर में 10 रन खर्च किये। पहले गेंद पर सूर्यकुमार यादव से चौका खाने के बाद उन्होंने अपनी लाइन लेंथ अच्छे से एडजस्ट की।
लोग कर रहे तारीफ़ : कमिंडू मेंडिस के इस हुनर को देख लोग चौक गए और सोशल मीडिया पे पोस्ट करने लगे। कई यूजर ने इस तरीके की गेंदबाज़ी को लेकर सवाल उठाये तो कई ने उनके इस काबिलियत की जमकर तारीफ़ की।
क्या है ICC के नियम : इस तरीके की गेंदबाज़ी को लेकर ICC के नियम बिलकुल सरल है। नियम के मुताबिक गेंदबाज़ को बॉलिंग आर्म और साइड बदलने से पहले अंपायर को बताना ज़रूरी होता है। अंपायर ये बात स्ट्राइकर बल्लेबाज़ को बताते है। गेंदबाज़ ओवर द विकेट या फिर अराउंड द विकेट गेंदबाज़ी करेंगे ये भी अंपायर को इन्फॉर्म करना होता है। ऐसे ना करने पर ‘ NO ‘ बॉल करार दिया जाता है।