फॉलो ऑन बचाने की कोशिश : गाबा टेस्ट के चौथे दिन जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल बल्लेबाज़ी करने उतरे तब भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 51 रन था | भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी की फॉलो ऑन किसी तरह बचाना होगा, और इसके लिए भारत को 246 रन के आकड़े को छूना था | के एल राहुल एक मात्र भारतीय बल्लेबाज़ थे जो, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ो का डटकर सामना कर रहे थे | 32 रन से उन्होंने आगे खेलना शुरू किया और कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना खाता खोला |
रोहित बने ऑस्ट्रेलिया का पांचवा शिकार : भारत के चार दिग्गज बल्लेबाज़, यशस्वी जैस्वाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके थे और पूरी ज़िम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और के एल राहुल के कंधो पर थी |
भारतीय क्रिकेट फैन रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, और भारत की डूबती नैय्या को बचाने का मौका भी था रोहित के पास, जो की 18 ओवर का खेल हो चूका था तो गेंद भी थोड़ी पुरानी हो गयी थी, और लग रहा था की अब रोहित भी के एल राहुल के जैसे सेट हो जाएंगे और वो दो चौके भी लगा चुके थे की पैट कमिंस ने पांचवे स्टंप के लाइन में फुलर लेंथ की गेंद की जिसपे ड्राइव लगाने के चक्कर में रोहित शर्मा एज लगा बैठे और कीपर एलेक्स केरी ने एक रेगुलेशन कैच पकड़ा |
एडिलेड की दोनों पारियों में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर करने में विफल रहे थे वहां रोहित सिर्फ 3 और 6 रन ही स्कोर कर पाए थे | ब्रिस्बेन में भी कहानी वही रही और 10 रन पर वो पवेलियन लौट गए |
के एल राहुल का 50 : 74 रन के स्कोर पे कप्तान का विकेट खोने के बाद भी के एल राहुल एक छोर संभाले रहे और उनका साथ देने आये रविंद्र जडेजा | के एल राहुल ने अपना पचास पूरा किया, एक तरफ से लगातार विकेट गिरते रहने पर भी के एल राहुल भारत की उम्मीद बनकर खड़े रहे |
राहुल और जडेजा की पार्टनरशिप : कप्तान रोहित के आउट होने पर भारत का स्कोर था 74 रन 5 विकेट खोकर और फॉलो ऑन से बचने के लिए अभी और 172 रनो की ज़रुरत थी | हर गिरते विकेट के साथ फॉलो ऑन को बचाने की उम्मीद और कम होते जा रही थी | लेकिन के एल राहुल और रविंद्र जडेजा के बीच हुए 67 रन के पार्टनरशिप ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में राहत की सास भरी और 141 पे के एल राहुल (84) रन कर के नैथन लायन का शिकार हुए |
नितीश और जडेजा की पार्टनरशिप : के एल राहुल के आउट होने पर, जडेजा का साथ देने मैदान पर आये नितीश रेड्डी जिन्होंने इस सीरीज में अब तक काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है | नितीश और रविंद्र जडेजा के बीच 53 रनो की पार्टनरशिप हुई और इस वजह से भारत फॉलो ऑन के 246 रन के और करीब पहुंच गया |
इस पार्टनरशिप के दौरान रविंद्र जडेजा ने अपनी हाफ सेंचुरी स्कोर की | लेकिन नितीश पैट कमिंस के गेंद पर बोलेड आउट हो गए और इस पारी में वो मात्र 16 रन ही जोड़ पाए | भारत ने 194 रन पर पाने 7 विकेट्स खो दिए और फॉलो ऑन से बचने के लिए 52 रन दूर थे और तभी 201 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज भी 1 रन बनाकर आउट हो गए |
भारत की उम्मीदों को एक और झटका : फॉलो ऑन बचने की भारतीय उम्मीदों को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 77 रन बना चुके रविंद्र जडेजा पैट कमिंस की गेंद पर मिशेल मार्श द्वारा कैच आउट होगये और भारत ने अपना 9 वा विकेट 213 के स्कोर पे खो दिया |
बुमराह और आकाश दीप ने फॉलो ऑन टाला : भारत को अब भी 33 रन की ज़रुरत थी फॉलो ऑन बचाने के लिए और मात्र आखरी विकेट बचा था | एक तरफ जसप्रीत बुमराह संभलकर खेलते रहे तो दूसरी तरफ आकाश दीप अच्छे शॉट्स खेलते नज़र आये और उन्होंने 31 गेंदों में 27 रन स्कोर कर दिए, जिसके चलते भारत ने फॉलो ऑन बचा लिया | आकाश दीप और बुमराह के बीच नाबाद 39 रन की साझेदारी हुई |
ऑस्ट्रेलिया की चुनौती : ऑस्ट्रेलिया को अब भी 193 रन की बढ़त है, और पांचवे दिन के मौसम रिपोर्ट को देखें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए एक चिंता का बिषय ये है की टेस्ट मैच के आखरी दिन सिर्फ एक सैशन का ही खेल ठीक से होता दिख रहा है, बाकी दो सेशन के खेल में बारिश रुकावट बन सकती है |
ये भी पढ़ें : 2 शतकीय पारी से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में, लेकिन साउथ अफ्रीका ने बल्ले से दिखाया दम |