बॉर्डर गावस्कर सीरीज के एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से 10 विकेट से जीत लिया और 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली | इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल डे नाईट टेस्ट में 13 मैचों में 12 जीत हासिल कर ली और जो एक मात्र मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा वो इसी साल वेस्ट इंडीज के सामने था | भारत के खिलाफ पिंक बॉल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपना वर्चस्व कायम रखा है |
मैच हाईलाइट : टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए भारत पहली पारी में महज़ 180 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में ट्राविस हेड के शानदार शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन स्कोर कर दिए, जिससे उन्हें बहुत ही महत्वपूर्ण 157 रन की लीड मिल गयी, और यही लीड आगे मैच में निर्णायक साबित हुई, क्युकी दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम फिर ढह गया और पूरी टीम 175 रन पर सिमट गयी, और सिर्फ 19 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर ने बस 20 गेंदों में हासिल कर लिया | ट्राविस हेड 140 रन के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए |
भारत के मैच हारने के तीन मुख्य वजह :
भारत के एडिलेड मैच हारने के तीन मुख्य वजह रहे, असफल ओपनिंग, हर बार चरमराता मिडिल ऑर्डर और बेरंग गेंदबाज़ी खासकर हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज की इन् तीनो का आकलन किया जाए तो ये समझ आता है की तीसरे मैच में जाने से पहले टीम को बहुत सारी चीज़ो को सुधारने की ज़रूरत है और हो सके तो टीम में बदलाव भी किया जाए |
असफल ओपनिंग : पर्थ टेस्ट के दूसरे पारी में यशस्वी जैस्वाल और के एल राहुल के बीच 201 रन की ओपनिंग साझेदारी सबसे बड़ी वजह बनी थी भारत के मैच जीतने की, और इस रिकॉर्ड पार्टनरशिप के चलते रोहित शर्मा ने अपने आपको मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट कर दिया | एडिलेड में पहली पारी में असफल होने के बाद ये उम्मीद लगायी जा रही थी की दूसरे पारी में ओपनिंग जोड़ी काम कर जायेगी लेकिन ऐसा न हो सका और पैट कम्मिंस ने के एल राहुल को 7 रन के निजी स्कोर पे अपना शिकार बनाया | एडिलेड टेस्ट के दोनों पारियों में ओपनिंग जोड़ी फेल रही |
चरमराता मिडिल ऑर्डर : सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर रिटायर कोहली और रिटायर रोहित शर्मा के पोस्ट वायरल होने लगे, कई मेम्स बनाये गए | फैन्स ने भर भर के ट्विटर पर अपना गुस्सा,पोस्ट और मेम्स के ज़रिये व्यक्त किया और फैन्स के गुस्सा करने का मुख्य कारण था, बार बार लगातार असफल हो रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली जिनके कंधो पर मिडिल ऑर्डर का दारोमदार है | शुभमन गिल कई बार अच्छी शुरुवात मिलने के बाद अपनी विकेट गवा बैठते | गिल एडिलेड की पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 28 रन स्कोर कर आउट होगये |
पर्थ में स्कोर किये गए एक सेंचुरी को छोड़ दिया जाए तो विराट कोहली लगातार असफल होते रहे है | पिछले 8 टेस्ट पारियों में विराट ने (0,17,1,1,4,100,5,11,7), इस सीरीज में आने से पहले ये उम्मीद लगायी जा रही थी की विराट अपने प्राइम फॉर्म में लौटेंगे और पर्थ में सेंचुरी लगाकर उन्होंने इसका एहसास भी करवाया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ विराट के खिलाफ पूरी तैयारी से अपने गेम प्लान को अंजाम दे रहे है |
रोहित शर्मा के पिछले 10 टेस्ट इन्निंग्स के स्कोर (3,18,11,8,0,2,52,23,8 और 6) इतने बड़े सीरीज में दो मुख्य बल्लेबाज़ों का ख़राब फॉर्म में होना टीम के लिए बहुत घातक बन चूका है |
बेरंग गेंदबाज़ी : जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी की कमान बखूबी संभाल रहे है, और गेंदबाज़ो को लीड करते हुए उन्होंने हमेशा टीम को सफलताएं दिलाई, लेकिन एडिलेड के मैच में बुमराह अकेले लड़ते नज़र आये जबकि मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा बिल्कुल बेरंग दिखे हाला की मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह जीतने ही 4 विकेट्स लिए | लेकिन जहाँ जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पारी के शुरुवात में झटके दिए वहीँ दूसरी तरफ से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला, मोहम्मद सिराज को अपने 4 विकेट्स लेने के लिए 80 ओवर के बाद नए गेंद का इंतज़ार करना पड़ा और तब तक ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी बढ़त बना ली थी |
हर्षित राणा ने तो 5.30 की इकॉनमी से 16 ओवर में 86 रन लुटा दिए | पर्थ में 4 विकेट्स लेने वाले हर्षित राणा पूरी तरीके से बेरंग दिखे और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बड़ी सहजता से उनके खिलाफ रन बटोरते रहे,खासकर लबुशेन और ट्राविस हेड |
WTC में भारत पहले से तीसरे नंबर पर सरक गया : तीसरे मैच में जाने से पहले भारत को इन् समस्याओं का हल निकालना होगा, क्युकी एडिलेड में मिली हार के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में भारत धड़ाम से तीसरे नंबर पर सरक गया और ऑस्ट्रेलिया अब 60.71 % के साथ पहले स्थान पर है और साउथ अफ्रीका 59 .26 % के साथ दूसरे स्थान पर | भारत का 61 % से गिरकर 57.29 % पर गए | WTC में बने रहने के लिए भारत को अब तीनो मैच जीतने ज़रूरी है |
ये भी पढ़ें : सिक्किम के खिलाफ 15 छक्के लगाने वाले भानु पनिया के नाम था सिर्फ 1 अर्धशतक |