आश्विन ने श्रेयस अय्यर को क्यों माना बड़ा गेम चेंजर : भारत के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर रवि आश्विन ने भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले से पहले अपना एनालिसिस करते हुए कहा है की श्रेयस अय्यर बहुत बड़े गेम चेंजर हो सकते है |
अश्विन अपनी बात करते हुए कहते है की श्रेयस अय्यर का रीसेंट फॉर्म काफी अच्छा है | और वो श्रेयस के रोबिन उथप्पा के साथ पोस्ट मैच में हुए बात की भी ज़िक्र करते है जहाँ रोबिन उथप्पा श्रेयस अय्यर से ये सवाल पूछते है की आप काफी कंपोज़ लग रहे हो ? जिसपे श्रेयस कहते है की उन्होंने ब्रीथिंग तकनीक पर काम किया है |
2023 वर्ल्ड कप में श्रेयस का ज़बरदस्त परफॉरमेंस : श्रेयस की बात करते हुए आश्विन उनके 2023 वर्ल्ड कप के परफॉरमेंस को हाईलाइट करते है जहाँ श्रेयस भारत के मिडल ऑर्डर के पिलर थे | उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में 10 इन्निग्स में 526 रन्स बनाये, जिसमे उन्होंने 3 अर्धशतक और 2 शतक भी स्कोर किया | इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 56 स्कोर किया | फिर न्यूज़ीलैण्ड के सामने 79 स्कोर किये और फिर बड़ा सेमि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर 45 स्कोर किया |
श्रेयस ने शॉर्ट बॉल्स पर अच्छी तकनीक दिखाई : आश्विन ये भी कहते है की श्रेयस जो एक समय पर शॉर्ट बॉल्स के खिलाफ काफी स्ट्रगल कर रहे थे, तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में शॉर्ट बॉल खेलने का काफी अच्छा तकनीक दिखाया है | श्रेयस अय्यर का सबसे बड़ा ताकत आश्विन इसे ही मानते है की वो उस चीज़ में अच्छा होना चाहते है जिसमे वो कमज़ोर है |
श्रेयस स्पिन के खिलाफ माहिर : आश्विन कहते है की श्रेयस स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा खेलते है जो की विराट कोहली पर प्रेशर नहीं बनने देता | क्युकी लोग ये सवाल पूछते है की विराट लेग स्पिन के अगेंस्ट ज़्यादा आउट हो रहे है | ये सवाल गौतम गंभीर से ही पोस्ट मैच में पूछा गया जिसके उन्होंने ये जवाब दिया की अगर कोई बल्लेबाज़ 300 मैच खेल चुका है तो वो किसी न किसी तरीके से तो आउट होगा | मिडल ऑर्डर में आश्विन ने विराट और श्रेयस के पार्टनरशिप को सराहा है |
आश्विन आगे अपनी बात करते हुए कहते है की, विराट के सक्सेस में श्रेयस का भी थोड़ा पार्ट है और ठीक वैसे ही श्रेयस के सक्सेस में भी विराट का पार्ट है | क्युकी श्रेयस स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते है मिडल ओवर्स में जो विराट पर प्रेशर नहीं आने देता, ठीक वैसे ही विराट तेज़ गेंदबाज़ो को अच्छा खेलते है जो श्रेयस पर प्रेशर नहीं आने देता, इसे ही प्लेइंग इन पार्टनरशिप्स कहते है |
भारत ऐसे कंडीशंस में स्पिन चोक नहीं कर सकता क्युकी श्रेयस अय्यर अच्छा बल्लेबाज़ी कर रहे है, हाँ लेकिन अगर श्रेयस जल्दी ही आउट हो जाते है तब दिक्कत हो सकती है |
Ravi Ashwin on Shreyas Iyer & Virat Kohli:
“Shreyas Iyer is biggest game changer from team India ahead of Final vs NZ.
Virat Kohli is able to play the way he is playing because Shreyas is playing alongside him, Shreyas takes pressure away from Virat against spin.
Virat is… pic.twitter.com/TybkijNOQP
— Rajiv (@Rajiv1841) March 8, 2025
ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में RCB से खेलने की इच्छा जताई |