UP वॉरियर्स और RCB दोनों हुए बाहर : शनिवार को हुआ UP वॉरियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मैच, RCB के लिए करो या मरो वाले परिस्थिति का मैच था | WPL में आगे प्ले ऑफ के उम्मीदों को कायम रखने के लिए, उन्हें ये मैच जीतना ज़रूरी था और इसलिए 226 के रिकॉर्ड टोटल को चेस करते हुए RCB ने 213 रन बनाये, हालांकि उनके पारी में अभी तीन गेंद बाकी थे, लेकिन 213 पे उनकी टीम ऑल आउट हो गए |
गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ़ के लिए हुए क्वालीफाई :
RCB के मैच हारते ही, वो WPL से तो बाहर हुए लेकिन बाकी दो टीमें गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई हो गए | दिल्ली कैपिटल और गुजरात जायंट्स के पास पहली बार WPL जितने का मौका है |
UP वॉरियर्स बनाम RCB मैच हाइलाइट्स : RCB की पारी में सिर्फ यही एक कमी रह गयी की शुरू से अंत तक कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ एक छोर संभाले नहीं रखा | सब्भिनेनी मेघना ने ज़ोरदार शुरुवात दी, उन्होंने मात्र 12 गेंदों में 2 छक्के और दो चौका लगाते हुए 27 रन स्कोर किये | स्मृति मंधाना का ये WPL सीजन बहुत ही ख़राब रहा, उन्होंने 7 पारियों में सिर्फ 144 रन ही स्कोर किये जिसमे एक अर्धशतक है | पुरे लीग के दौरान वो रन बनाने के लिए संघर्ष करती ही नज़र आयी |
एलिस पैरी ने 15 गेंदों में 28 रन बनाकर RCB के उम्मीदों को जगाये रखा | उनके इस उम्मीदों को नए पर मिले जब रिचा घोष ने 33 गेंदों पर 69 रनो की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए | लेकिन एक छोर से लगातार गिरते विकेट्स से लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल था, और 17 वे ओवर में जब रिचा घोष दीप्ति शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुई तो RCB की उम्मीदों को बड़ा धक्का लगा |
Pure Entertainment! 🍿#RCB fell short of the 🎯 but Sneh Rana’s fantastic cameo took the game down to the wire! 👏
Updates ▶️ https://t.co/pXDVY3MCgZ #TATAWPL | #UPWvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/Y37Z1dVeco
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025
स्नेह राणा का आखरी वार : RCB के टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर आयी स्नेह राणा का आखरी कोशिश बाकी था और उन्होंने लगभग नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया | जब स्नेह राणा बल्लेबाज़ी करने आयी, तब RCB को जीत के लिए 12 गेंदों में 43 रन की ज़रूरत थी और जो की 8 विकेट गिर चुके थे तो लोगो ने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन स्नेह राणा अपनी कोशिश करते हुए उन्होंने मात्र 6 गेंदों में 3 छक्के और दो चौको की मदद से 26 रन स्कोर कर दिए |
आखिर के 7 गेंदों में 15 रनो की ज़रूरत थी, स्नेह राणा की पारी ने मैच में दोबारा जान फूंक दी थी | जिस तरह से वो बल्लेबाज़ी कर रह थी अब मैच पर RCB की पकड़ लग रही थी | उन्होंने पुरे मैच का रुख पलट दिया था, लेकिन फिर 19 वे ओवर की आखरी गेंद पर पुल शॉर्ट खेलते हुए, स्नेह राणा डीप मिड विकेट पर पूनम खेमनार के हाथो कैच आउट हो जाती है और RCB का नौवा विकेट गिर जाता है और पूरी टीम फिर 213 पर ऑल आउट हो जाती है |
इससे पहले गुजरात की पारी में जॉर्जिया वॉल शानदार 99 रन की नाबाद पारी खेलती है, किरन नवगिरे 16 गेंदों में 46 रन स्कोर करती है | ग्रेस हैरिस 39 रब जोड़कर आउट होती है |
सोफी एक्लेस्टन और दीप्ति शर्मा के नाम 3-3 विकेट्स आते है | शिनेल हेनरी को दो सफलताएं मिलती है | जॉर्जिया वॉल अपने शानदार 99 रन के पारी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बनती है |
Roaring at the 🔝 🦁
Delhi Capitals are on top of the Points Table with two more matches to go in the League stage 😎
Which team will enter the Finals directly? 😏#TATAWPL | @DelhiCapitals pic.twitter.com/365IApVOOb
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2025
ये भी पढ़ें : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में श्रेयस अय्यर बन सकते है बड़ा गेम चेंजर |