के एल राहुल की जुझारू पारी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमि फाइनल मुक़ाबले में एक कठिन परिस्थितियों में जहाँ बल्लेबाज़ी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था वहीँ के एल राहुल ने 34 गेंदों में नाबाद 42 रन स्कोर किये और भारत को विजय दिलाने तक क्रिस पर डटे रहे |
के एल राहुल ने तीसरा सबसे तेज़ 3000 रन बनाया : इस पारी के दौरान के एल राहुल ने कीर्तिमान भी हासिल किया और वो ये है की ODI में सबसे तेज़ 3000 रन पुरे करने वाले वो भारत के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए है | के एल राहुल ने 78 ODI पारियों में 3000 रन पुरे किये, इसमें उन्होंने शानदार 48.53 का एवरेज भी मेन्टेन किया है |
शिखर धवन और विराट है पहले दो बल्लेबाज़ : के एल राहुल से आगे दो बल्लेबाज़ शिखर धवन और विराट कोहली है, शिखर धवन ने 72 ODI पारियों में 3000 रन पुरे किये थे और विराट को 75 इनिंग्स लगे थे यहाँ तक पहुंचने के लिए और अब के एल राहुल ने 78 पारियों में इसे हासिल किया |
A fan ran and hugged KL Rahul after the match. ❤️ pic.twitter.com/CcuN0hkgEp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया के 265 का पीछा करते हुए भारत ने 178 पे अपना चौथा विकेट अक्सर पटेल का खोया, भारत की जीत के लिए अभी भी 90 गेंदों में 87 रन की ज़रूरत थी | पिच ऐसा की कोई बल्लेबाज़ आते ही बड़ा शॉर्ट तो दूर सिंगल या डबल भी खेलने में परेशानी हो रही थी | ऐसेमे के ऐ राहुल ने विराट का साथ दिया |
हालांकि विराट 84 रन करके और हार्दिक 28 रन करके आउट हुए, लेकिन के एल राहुल न सिर्फ एक छोर संभाले रहे बल्कि इस बात का भी ध्यान दिए की जो जीत के लिए ज़रूरी रन रेट है उसे हमेशा कंट्रोल में रखा और ज़्यादा बढ़ने नहीं दिया |
के एल राहुल की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमि फाइनल की ये पारी ने भारत को जीत दिलाने में और फाइनल पहुंचने में बहुत महत्वपूर्ण रही |
वीकेट कीपिंग में भी सुधार : हालांकि मैच से पहले उनके विकेट कीपिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे और कई डिबेट और शोज में इस बात का भी अंदाज़ा लगाया जा रहा था की के एल राहुल की जगह रिषभ पंत खेलते हुए नज़र आ जाए | लेकिन राहुल को मौका मिला और उन्होंने कीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों से भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया |
THE WINNING MOMENT FOR INDIA. 🇮🇳
– KL Rahul finished it off in style. 🔥pic.twitter.com/0AJyYtuiFq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 SemiFinal IND VS AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई |