स्टीव स्मिथ का ODI से सन्यास : स्टीव स्मिथ ने अपने ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया है | स्मिथ ने आखरी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी का सेमि फाइनल खेला, जिसमे ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और उनकी टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गयी |
सेमि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे स्टीव स्मिथ : स्टीव स्मिथ इस सेमि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सर्वाधिक रन स्कोरर रहे और उन्होंने 96 गेंदों में 73 रन की पारी खेली | स्मिथ ने ये बताया की वो टी 20 और टेस्ट के सिलेक्शन के लिए अवेलेबल रहेंगे | ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ऑफिशल वेबसाइट पर ये बताया गया की टी 20 में खेलते रहने की उनकी इच्छा इसलिए भी है की वो 2028 में लॉस एंजेलेस में होने वाले ओलिंपिक का हिस्सा रहना चाहते है जहाँ टी 20 क्रिकेट ओलम्पिक में पहली बार शामिल हुआ है |
स्टीव स्मिथ प्रेस रिलीज़ : सेमि फाइनल मैच में मिले हार के बाद स्टीव स्मिथ ने अपने साथी क्रिकेटर्स को फैसले के बारे में बताया और कहा की ये सही समय है किसी युवा को टीम में जगह बनाने के लिए |
“यह एक शानदार सफर रहा है, और मैंने हर पल का आनंद लिया है,” स्मिथ ने आज एक बयान में कहा।
“बहुत सारे यादगार पल और बेहतरीन यादें बनी हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा, और इस सफर में कई शानदार साथी खिलाड़ी भी शामिल रहे।
“अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी का सही समय है, इसलिए मुझे लगता है कि यह नई पीढ़ी के लिए जगह बनाने का सही मौका है।
“टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता बनी हुई है, और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, इस सर्दी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और फिर घर में इंग्लैंड के खिलाफ मैचों को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि इस फॉर्मेट में मैं अभी भी बहुत योगदान दे सकता हूं।”
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 SemiFinal IND VS AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई |
शानदार रहा स्मिथ का ODI करियर : स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 ODI मैचेस में कप्तानी की और इसमें से 32 मैचों में जीत भी हासिल की | अपने कप्तानी के समय उन्होंने इंग्लैंड और भारत जैसे बड़ी टीमों को हराया |
स्टीव स्मिथ ने अपने ODI करियर में 170 मैच खेले जिसके 154 पारियों में 43.28 के एवरेज से 5800 रन स्कोर किये | इसमें उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए | 164 उनका ODI में सबसे बेस्ट स्कोर रहा |
स्टीव स्मिथ 2 बार वर्ल्ड कप विजेता : स्टीव स्मिथ 2 बड़े जीत में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे एक तो 2015 वर्ल्ड कप में जहां उन्होंने खुद न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ फाइनल में विनिंग बाउंड्री लगाई मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में और दूसरा जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया |
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव टॉड ग्रीनबर्ग ने स्टीव स्मिथ को शानदार ODI करियर के लिए बधाई दी और कहा “स्टीव के पास अभी भी टेस्ट और टी20 में बहुत कुछ देने को है, और मैं उनके करियर के अगले सफर को देखने के लिए उत्साहित हूं”।
The great Steve Smith has called time on a superb ODI career 👏 pic.twitter.com/jsKDmVSG1h
— Cricket Australia (@CricketAus) March 5, 2025
ये भी पढ़ें : के एल राहुल सबसे तेज़ 3000 ODI रन स्कोर करने वाले बन गए भारत के तीसरे बल्लेबाज़ |