डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ शतक, जीत के लिए नाकाफी : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमि फाइनल मैच में न्यूज़ीलैण्ड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, डेविड मिलर ने 67 गेंदों में 100 रन पुरे किये और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज़ शतक जड़ दिया |
डेविड मिलर ने तोडा वीरेंदर सेहवाग का रिकॉर्ड : डेविड मिलर से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के वीरेंदर सेहवाग के नाम था , उन्होंने 77 गेंदों पर शतक स्कोर किया था | इसी चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने सेहवाग के इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने भी 77 गेंदों में सेंचुरी स्कोर करी |
डेविड मिलर सेमि फाइनल मुक़ाबले में बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी करने आये, जब उनकी टीम 363 चेस करते हुए 29 वे ओवर में 167 पे 4 विकेट गवा चुकी थी | साउथ अफ्रीका को उनसे बड़े पारी की उम्मीद थी, और उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए ेज़ी से रन बनाये |
जो की दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे तो ज़रूरी रन रेट भी बढ़ता चला गया | ऐडेन मारक्रम (31), हेनरिक क्लासेन जो की इस पुरे टूनार्मेंट में आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे वो भी 3 रन स्कोर कर आउट हो गए | विआन मुल्डेर ने 8 और मार्को जनसेन भी 3 रन स्कोर कर आउट हुए |
डेविड मिलर की एक छोर से संघर्ष पूर्ण पारी चलती रही वो बड़े शॉर्ट्स लगते रहे लेकिन वो नाकाफी था | आखिर के 6 ओवर में मिलर ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए, उनकी सेंचुरी तो पूरी हुई लेकिन साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट्स खोकर 312 रन ही स्कोर कर सके | न्यूज़ीलैण्ड को 50 रन से जीत हासिल हुई |
मिचेल सेंटनेर का डबल स्ट्राइक : मिचेल सेंटनेर ने बैक टू बैक दो ओवर में पहले तो रैसी वैन डेर डसेन जो की सेट हो चुके थे और 69 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे उन्हें क्लीन बोल्ड किया और फिर आगे ही ओवर में हेनरिक क्लासेन को मैट हेनरी के हाथो कैच आउट कराया | दो ओवर के अंदर ही दो बड़े विकेट्स खो देने पर साउथ अफ्रीका की पारी बिल्कुल बैकफुट पर चली गई | डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रही |
कप्तान मिचेल सेंटनेर न्यूज़ीलैण्ड के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट्स लिए | मैट हेनरी और ग्लेंन फिलिप्स के नाम दो दो सफलताएं रही | माइकेल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र को भी एक एक विकेट हासिल हुए |
रचिन रविंद्र अपने शतकीय पारी 108 (101) और एक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
It’s David Miller again, in a semi-final yet again. A phenomenal effort, an incredible century 🔥🇿🇦🏏💪. #WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #NZvSA pic.twitter.com/tqwydSkzCs
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 5, 2025
ये भी पढ़ें : रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल कर लिया |