वरुण चक्रवर्ती को हर्षित राणा के जगह रिप्लेस किया गया : न्यूज़ीलैण्ड के सामने भारतीय टीम की जीत के नायक रहे वरुण चक्रवर्ती ने पोस्ट मैच में बताया की कैसे कुछ सीनियर खिलाडियों की मदद से उन्होंने मैच के दौरान अपना नर्वस्नेस मैनेज किया | जब कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये अनुमान लगा रहे थे की न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ी में बदलाव कर भारतीय टीम हर्षित राणा के जगह अर्शदीप सिंह को खिलाएंगे | वहीँ भारतीय टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान कुछ अलग ही रणनीति बना रहे थे |
हर्षित राणा के जगह पे वरुण चक्रवर्ती को खिलाकर भारतीय कप्तान और कोच ने सभी को आश्चर्य चकित कर दिया क्युकी तीन स्पिनर्स पहले से टीम में थे अक्सर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ऐसेमे वरुण चक्रवर्ती भी प्लेइंग 11 में शामिल हो गए | हालांकि उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया | वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट्स लिए | ODI क्रिकेट में ये उनका दूसरा ही मैच था, डेब्यू उन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में किया था |
Varun Chakaravarthy weaved his magic to claim a fantastic five-wicket haul in Dubai 🌟
He wins the @aramco POTM award 🎖️#ChampionsTrophy pic.twitter.com/uBVWnZj5pN
— ICC (@ICC) March 2, 2025
वरुण चक्रवर्ती ने बताया की वो कितने नर्वस थे : मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने बताया की मुझे एक रात पहले ही पता चला की मै न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ प्लेइंग 11 का हिसस बनूँगा | मुझमे देश के लिए खेलने की उम्मीद थी, पर दूसरी तरफ मै काफी नर्वस्नेस भी महसूस कर रहा था | मैंने पहले भारत के लिए ज़्यादे ODI मैचेस नहीं खेले थे | मैच खेलते समय मै काफी नर्वस था, पर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया, मै विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या से बातें करता रहा और इससे मुझे नर्वस्नेस से निपटने में मदद मिली |
पिच के बारे में बात करते हुए वरुण चक्रवर्ती कहते है की, पिच कोई बड़ी रैंक टर्नर नहीं थी | लेकिन अगर हम अच्छे जगह पे गेंदबाज़ी करते है तो मदद ज़रूर मिल रही थी | कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल और बाकी तेज़ गेंदबाज़ भी काफी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे थे | हमे एक पुरे टीम एफर्ट के चलते जीत मिली |
वरुण चक्रवर्ती ने पहले विल यंग को क्लीन बोल्ड करके मैच में अपने विकेटों का खाता खोला | इसके बाद न्यूज़ीलैण्ड के लोअर मिडल आर्डर को पूरी तरह से धराशायी कर दिया | ग्लेन फिलिप्स और माइकेल ब्रेसवेल को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया तो दूसरी तरफ कप्तान मिचेल सेंटनेर को क्लीन बोल्ड करके सख्ते में डाल दिया | अपने आखरी विकेट में उन्होंने मैट हेनरी को विराट कोहली से कैच आउट कराया |
वरुण चक्रवर्ती 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट्स लेने के लिए, प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
न्यूज़ीलैण्ड की टीम 250 चेस करते हुए, 249 पे ऑल आउट हो गए और भारत ने 44 रन से मैच में जीत हासिल की | अब भारतीय टीम का सेमि फाइनल मुक़ाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से होगा दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2 :30 बजे से (IST)|
Who’s making the final of #ChampionsTrophy 2025? 🤔 pic.twitter.com/0Zh787YjhF
— ICC (@ICC) March 3, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 IND VS NZ : भारतीय स्पिनरो का कमाल, क्या ऑस्ट्रेलिया के सामने भी बिछाएंगे जाल |