भारतीय बनाम न्यूज़ीलैण्ड मैच : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूज़ीलैण्ड मैच पर सबकी निगाहें टिकी थी, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम भी इस मैच को करीबी से फॉलो कर रहे थे और आखिरकार, भारतीय टीम ने 44 रन से न्यूज़ीलैण्ड को शिकस्त देदी |
हालांकि ये कोई नॉक आउट मैच नहीं था, लेकिन सेमि फाइनल में कौनसी टीम एक दूसरे भिड़ेंगे ये इसी मैच से पता चलना था | जो की भारत ने न्यूज़ीलैण्ड पर जीत हासिल की है, तो ज़ाहिर सी बात है की जीत के साथ सेमि फाइनल में जाने पर भारतीय टीम का मनोबल काफी दृढ़ होगा |
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया भी बिना एक भी मैच हारे सेमी फाइनल तक पहुंचे है | लेकिन एक चीज़ जो ऑस्ट्रेलिया के चिंता का सबब बनेगा वो है भारतीय टीम का अचानक से प्लेइंग 11 में बदलाव करना और न्यूज़ीलैण्ड के सामने 4 स्पिनरों को खिलाना |
भारतीय टीम ने खेला नया दांव : भारतीय टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान ने पहले दो मैचों में, दो तेज़ गेंदबाज़ और 3 स्पिनर्स को लेकर खेल रहे थे, बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ| मोहम्मद शमी और हर्षित राणा टीम का हिस्सा थे और हार्दिक पंड्या एक रेगुलर फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर | इनके अलावा कुलदीप यादव, अक्सर पटेल और रविंद्र जडेजा बोलिंग लाइन अप को मज़बूती दे रहे थे | लेकिन न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में लेकर भारतीय टीम ने एक दांव खेला |
भारतीय टीम का ये दांव बिलकुल निशाने पर लगा और वरुण चक्रवर्ती ने न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़ों पर स्पिन का ऐसा जाल बिछाया की सभी विरोधियों के मन में दुविधा पैदा कर दी |

भारतीय स्पिनर्स का कमाल : भारतीय टीम द्वारा सेट किये गए 250 के लक्ष्य को चेस करते हुए न्यूज़ीलैण्ड की टीम मात्र 205 रन पर ऑल आउट हो गए | हार्दिक पंड्या ने चौथे ओवर में रचिन रविंद्र को आउट कर भारतीय टीम के लिए विकेटों का खाता खोला तो 12 वे ओवर में गेंदबाज़ी में बदलाव के तौर पे आये वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया | न्यूज़ीलैण्ड ने 49 पर 2 विकेट्स खो दिए |
वरुण चक्रवर्ती का प्रभाव : न्यूज़ीलैण्ड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ केन विल्लियम्सन और डेरिल मिचेल मिलकर पारी सँभालने में लग गए | कुलदीप यादव ने 26 वे ओवर में डेरिल मिचेल का विकेट लिया तो 33 ओवर में रविंद्र जडेजा ने टॉम लैथम को 14 के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू कर दिया | केन विल्लियम्सन की जुझारू पारी को अक्सर पटेल ने 81 रन के निजी स्कोर पर समाप्त किया |
इसके बाद लोअर मिडल आर्डर पे वरुण चक्रवर्ती ऐसे हावी हुए की रन बनाना तो दूर विकेट बचाना न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल हो गया | ग्लेन फिलिस, माइकेल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनेर और मैट हेनरी सभी को वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पिन के जाल में फसाया और न्यूज़ीलैण्ड 205 पर ऑल आउट हो गए |
वरुण चक्रवर्ती भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट्स लिए | कुलदीप यादव के नाम दो विकेट्स रहे | हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल और रविंद्र जडेजा ने एक एक सफलताएं हासिल की |
इससे पहले भारतीय पारी में मिडल आर्डर के बल्लेबाज़ों ने अच्छा दम दिखाया | पहले तीन इन फॉर्म बल्लेबाज़ों के विकेट्स जल्दी ही खो देने पर , श्रेयस अय्यर और अक्सर पटेल ने पारी को संभाला | भारत ने 30 रन पर रोहित, शुभमन और विराट का विकेट खो दिया | ये पहली बार इस चैंपियंस ट्रॉफी भारत के मिडल इतने जल्दी क्रिस पर आ गए |
श्रेयस अय्यर ने 79, अक्सर पटेल (42), हार्दिक पंड्या (45) और के एल रोल के 23 रन के चलते भारतीय टीम ने 9 विकेट खो कर 249 रन बनाये |
वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे, लेकिन अब भारतीय टीम को 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमि फाइनल में भिड़ना है और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में एक भी मैच नहीं खेले है | ऐसेमे भारतीय टीम के पास अपने पुरे ताकत से वार करने का मौका है, और अब लगभग ये क्लियर हो गया है की वरुण चक्रवर्ती सेमि फाइनल का हिस्सा भी होंगे | मैच में 9 विकेट्स भारतीय स्पिनर्स ने लिया, क्या भारतीय टीम ने सेमि फाइनल से पहले अपना आखरी पत्ता खोल दिया है|
वरुण चक्रवर्ती ने 42 रन देकर लिए 5 विकेट्स |
Now-a-days, it’s very hard to defend 250 runs, but only India 🇮🇳 has a bowling line-up who can deliver this kind of stuff 👏🏻
– That’s the Greatest Comeback by Varun Chakravarthy after T20 WC 2021 Disaster vs Pakistan at Dubai #INDvsNZ pic.twitter.com/BoVpObZMdc
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) March 2, 2025