मुंबई बनाम हरयाणा : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मुंबई बनाम हरयाणा के बीच रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में 42 बार की चैंपियन टीम रही मुंबई पहले बैटिंग करते हुए, मुश्किल में फस गए जब 113 रन पे उनके 7 विकेट्स गिर चुके थे | उनके पिछले मैच के नायक रहे शार्दुल ठाकुर भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे और 150 रन भी स्कोर कर पाना मुश्किल लग रहा था |
हरयाणा की सटीक गेंदबाज़ी : हरयाणा के गेंदबाज़ो ने मुंबई के बल्लेबाज़ों पर आग उगलना शुरू किया और अंशुल कम्बोज ने तीन विकेट्स लेकर मुंबई को बिल्कुल से बैकफुट पर डाल दिया | बचा कुछ कसार एस पी कुमार ने 2 विकेट्स लेकर पूरा कर दिया अब मुंबई की मैच में वापसी का कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था |
शम्स मुलानी और तनुष कोटियन के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप : तभी सातवे नंबर के बल्लेबाज़ शम्स मुलानी ने नौवे नंबर के बल्लेबाज़ तनुष कोटियन के साथ मिलकर 165 रन की पार्टनरशिप की और मुंबई की मैच में वापसी करा दी | इसमें शम्स मुलानी ने 91 रन बनाये और अपने दूसरे फर्स्ट क्लास शतक से मात्र 9 रन से चूक गए | दूसरे छोर से तनुष कोटियन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 85 रन बनाकर खेल रहे है | इस पार्टनरशिप के चलते मुंबई 8 विकेट्स खोकर 278 बना सकी |
रणजी टॉफी सुपर लीग में ये आठवे विकेट के लिए हाईएस्ट पार्टनरशिप है, इससे पहले 1 नवंबर 2010 को मुंबई के ही इक़बाल अब्दुल्लाह और अजित अगरकर के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ आठवे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप हुई थी |
तनुष कोटियन के पास दूसरे दिन के खेल में ये मौका होगा की वो अपने फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक स्कोर करे, अगर वो ऐसा करने में सफल होते है तो मुंबई का स्कोर भी 300 पार कर सकता है |
हरयाणा के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अंशुल कम्बोज ने तीन विकेट्स लिए, एस पी कुमार ने 2 विकेट्स लिए | अनुज ठकराल, ए के चहल और जे यादव के नाम भी एक एक सफलताएं रही |
अजिंक्य रहाणे 31 और शिवम् दुबे 28 रन करके आउट हो गए, इन् दोनों बल्लेबाज़ों के अच्छी शुरुवात मिल चुकी थी लेकिन उस शुरुवात को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए |
शम्स मुलानी और तनुष कोटियन के बीच आठवे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप |
Stumps on Day 1 of the Haryana-Mumbai Quarterfinal!
Haryana struck early with wickets before the Mulani-Kotian fightback led Mumbai to 278/8! 👍 👍
We’ve an engrossing Day 2 in store tomorrow!
Scorecard ▶️ https://t.co/RtjWL3eXKJ #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AweOcGlVNW
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 8, 2025
ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : संजय बांगर ने बताया 3 स्पिन ऑल राउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में रखने की वजह |