नागपुर में विदर्भ बनाम केरल के बीच रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में, विदर्भ के 21 वर्षीय दानिश मलेवर ने 285 गेंदों में 153 रन स्कोर कर दिए | ये उनका फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक है | दानिश ने अब तक सिर्फ 8 फर्स्ट क्लास मैचेस खेले है और इन् मैचेस के 13 पारियों में उन्होंने कुल 557 रन स्कोर किये है | अपने छोटे करियर में अब तक उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक भी स्कोर किया है | इनका एवरेज 43 का है |
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाने से पता चलता है की दानिश काफी ऊचे दर्जे के खिलाड़ी है और नेशनल सेलेक्टर्स भी बारीकी से इन् परफॉरमेंस पर ध्यान देते है | इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 24 रन पर 3 विकेट्स गवा चुके थे |
विदर्भ की टीम मुश्किलों में घिरी थी, ऐसेमे बल्लेबाज़ी करने आये दानिश मलेवर और उन्हें साथ मिला करून नायर का जो की ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे थे | दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 215 रन की पार्टनरशिप की | विदर्भ का चौथा विकेट 239 के टीम स्कोर पे गिरा जब करून नायर 86 रन बनाकर रन आउट हुए | ये करून नायर का 36th फर्स्ट क्लास हाफ सेंचुरी था |
करून नायर के साथ 215 रन के पार्टनरशिप के दौरान दानिश मलेवर ने अपनी पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी स्कोर की और 153 रन स्कोर कर बेसिल ऍन पि की गेंद पर बोल्ड आउट हुए |
दानिश ने अपने पारी के दौरान 15 चौके और 3 छक्के लगाए | दानिश मलेवर के ज़ोरदार बल्लेबाज़ी के चलते विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन स्कोर किये | केरल के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए, एम डी निधीश ने 28.1 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट्स लिए | 19 वर्षीय ऐडहन एप्पल टॉम ने 31 ओवर में 102 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये | बेसिल ऍन पि के नाम 2 विकेट्स रहे और जलज सक्सेना 1 विकेट लेने में कामयाब हुए |
विदर्भ के 379 के जवाब में दूसरे दिन का खेल ख़तम होने तक, केरल ने 3 विकेट खोकर 133 रन स्कोर कर दिए | तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए आदित्य सरवटे ने नाबाद 66 रन स्कोर किये | तीसरे दिन की शुरुवात में आदित्य सरवटे के साथ कप्तान सचिन बेबी होंगे जो 7 रन बनाकर खेल रहे है |
दानिश मलेवर की पारी ने विदर्भ को इस मैच में अब तक आगे रखा है, अगले दो दिन का खेल बहुत ही रोमांचक होनेवाला है | केरल की टीम 74 सालो में पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है तो दूसरी तरफ विदर्भ है, जो पहले दो बार रणजी ट्रॉफी का ये प्रतिष्ठित खिताब जीत चुके है |
Danish Malewar brings 🆙 his 1⃣5⃣0⃣ in style as well 🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/YSDCCvdxFG
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 27, 2025