ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियम तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है, उन्होंने पहले ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया था हाला की उस समय उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणो को वजह बताई थी, लेकिन अब वो इस ICC इवेंट में न खेल पाने की वजह बताते हुए कहते है की उन्हें एंकल की दिक्कत है और ये बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दरम्यान ही हुआ था और इसके अलावा भी कुछ व्यकितगत कारण है |
नवंबर 2024 से फेब्रुअरी 2025 तक उन्होंने 7 टेस्ट मैचेस खेले जिसमे से पांच मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली और इनमे मिचेल स्टार का अहम् योगदान रहा | इन सात मैचेस में उन्होंने 24 विकेट लिए |
मिचेल स्टार्क ने जून में होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को प्रायोरिटी दी है, ये मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है और ऑस्ट्रेलिया के पास दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका है |
विलो पॉडकास्ट में बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत चीज़ो को भी चैंपियंस ट्रॉफी में न खेल पाने की वजह बताई | एंकल का जो दर्द सबसे पहले वो ठीक करना ज़रूरी है | टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फिर उसके बाद वेस्ट इंडीज टूर के लिए तैय्यार रहना है |
अगले कुछ महीने में थोड़े बहुत मैचेस खेलके हम फिटनेस रीगेन करेंगे | इस समय आईपीएल में भी खेला जाएगा लेकिन सबसे बड़ी बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खलेने की होगी |
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पुरे नए बोलिंग लाइन अप के साथ खेल रहे है, क्युकी मिचेल स्टार्क के साथ पैट कमिंस और जोश हेज़ेलवुड भी इंज्युरी के चलते नहीं खेल पा रहे है | मिचेल मार्श भी टीम का हिस्सा नहीं है |
ऑस्ट्रलियन चीफ सेलेकटर जॉर्ज बेली ने इस चुनौती से निपटने के लिए एक नयी बोलिंग लाइन अप तैयार की है, जिसमे अनुभव कम है लेकिन स्किल्स सारे ही है | इनके बोलिंग लाइन अप में अभी स्पेंसर जॉनसन, बेन द्वारशियस , नैथन एलिस और एडम ज़म्पा है |
इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 352 का टारगेट आसानी से चेस कर लिया जोश इंग्लिस के शतकीय पारी के चलते जिसमे उन्होंने नाबाद 120 रन बनाये | इसमें बेन द्वारशियस ने तीन और एडम ज़म्पा ने 2 विकेट्स लिए |
चैंपियंस ट्रॉफी में अब ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच अफ़ग़ानिस्तान के साथ है जो की 28 फेब्रुअरी को खेला जाएगा |
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
Mitchell Starc has explained the reasons behind his withdrawal from the #ChampionsTrophy
Details: https://t.co/KXtvAdEeTu pic.twitter.com/XFFKpJ0Ndi
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 26, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 AFG VS ENG : कांटे की टक्कर में अफ़ग़ानिस्तान ने 8 रन से जीता इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो वाला मैच |