वरुण चक्रवर्ती का ODI डेब्यू : ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर अपने हर विकल्पों को तैयार रखना चाहते है | रोहित शर्मा ने ODI सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस करते समय जब वरुण चक्रवर्ती को ODI स्क्वाड में शामिल किया गया तब रोहित ने वरुण के बारे में ये कहा की वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा भी बन सकते है | जाहिर सी बात है की कोई गेंदबाज़ अगर वाइट बॉल गेम के टी 20 फॉर्मेट के 5 मैचों में 14 विकेट्स ले रहा है, तो ऐसे खिलाडी को इतने बड़े टूर्नामेंट में मौका देना लाज़मी है | इसीलिए रोहित ने कुट्टक के दूसरे ODI में वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका दिया |
वरुण का लिस्ट ए में है शानदार करियर : वरुण चक्रवर्ती का लिस्ट ए करियर बहुत ही ख़ास रहा है | लिस्ट ए डोमेस्टिक में खेले जानेवाले 50 ओवर फॉर्मेट के मैचेस है, इनमे वरुण ने 23 मैचेस खेले है और 59 विकेट्स भी लिए है | इन् मैचेस में उनका बोलिंग एवरेज 14 .13 का है | वरुण चक्रवर्ती के नाम सबसे लोवेस्ट लिस्ट ए बोलिंग एवरेज का रिकॉर्ड है |

वरुण चक्रवर्ती ODI डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्र वाले भारतीय बने : वरुण ODI में डेब्यू करनेवाले दूसरे सबसे ओल्डेस्ट प्लेयर बन गए, इनसे पहले 1974 इ फारूख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 36 साल और 138 दिन के उम्र में डेब्यू किया था | वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल और 164 दिन के उम्र में ODI डेब्यू किया और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए | वरुण के बाद अजित वाडेकर तीसरे नंबर पर आते है जो इंग्लैंड के ही खिलाफ लीड्स में 1974 में डेब्यू किये थे उस समय वो 33 वर्ष और 103 दिन के उम्र के थे |
वरुण एक ख़ास विकल्प : वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में अगर शामिल किया गया तो उनको कुलदीप यादव के जगह पे ज़रूरत पड़ने पर ट्राई किया जा सकता है | कुलदीप यादव भी हर्निया सर्जरी के बाद कमबैक कर रहे है और अभी उन्हें मैच प्रैक्टिस मिली नहीं है, यहाँ तक की वो कुट्टक के ODI मैच का भी हिस्सा नहीं है |
नागपुर में हुए पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के यशस्वी जैस्वाल और गेंदबाज़ी में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका दिया था | यशस्वी जैस्वाल ओपनिंग करते हुए 15 रन स्कोर करके जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए और दूसरी तरफ हर्षित राणा ने सभी को प्रभावित करते हुए 7 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट्स लिए | हालांकि हर्षित थोड़े मेहेंगे ज़रूर साबित हुए लेकिन उनके विकेट लेने की काबिलियत रंग लायी और कट्टक के दूसरे ODI में भी वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बने |
कुट्टक में वरुण चक्रवर्ती का ODI डेब्यू |
वरुण का लिस्ट ए में है शानदार करियर |
Ravindra Jadeja 🤝 Varun Chakaravarthy
A memorable cap 🧢 moment not long before the duo combine to provide the opening wicket! 😎
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FOsoUHBAfU
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
ये भी पढ़ें : SA20 : MI कैप्टाउन ने दो बार के चैंपियन रहे सनराइज़र्स ईस्टर्न केप को फाइनल में 76 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की |