ऑस्ट्रेलिया बनाम अफ़ग़ानिस्तान : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के चैंपियंस ट्रॉफी मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने फिर टॉस जीतकर अपने बल्लेबाज़ों पर भरोसा दिखाया और बल्लेबाज़ी ही करना पसंद किया | अफ़ग़ानिस्तान उसी जीत के मॉडल को दोहराना चाहते थे जो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिला चूका है | लेकिन इस बार कहानी में बदलाव ये है की अफ़ग़ानिस्तान के सामने इस बार ऑस्ट्रेलिया है |
ऑस्ट्रेलिया ने बखूबी अफ़ग़ानिस्तान के इस गेम प्लान को समझ लिया और गेंदबाज़ो ने पहले से काफी टाइट लाइन और लेंथ की गेंदबाज़ी रखी हालांकि शुरुवात में काफी एक्स्ट्रा भी गए, लेकिन जब एक बार गेंदबाज़ो ने लय पकड़ा तो खुलकर स्कोर रकना अफगानी बल्लेबाज़ों को मुश्किल होने लगा |
पहले झटके के बाद, संभले अफगानी : पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के आउट हो जाने से, इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल चौकन्ने हो गए | स्पेंसर जॉनसन और बेन द्वारशियस सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी कर रहे थे | दोनों अफगानी बल्लेबाज़ विकेट बचाकर स्ट्राइक भी रोटेट कर रहे थे | दोनों के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई और इसे तोडा एडम ज़म्पा ने इब्राहिम जादरान (22) का विकेट लेकर | रहमत शाह भी आये और मात्र 12 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हुए | अफ़ग़ानिस्तान ने 19 वे ओवर में 91 रन पर इन विकेट खो दिए |
सेदिकुल्लाह अटल का साथ निभाने के लिए कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी मैदान पैर आते है, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 68 की पार्टनरशिप होती है हुए सेदिकुल्लाह अटल 85 रन करके स्पेंसर जॉनसन का दूसरा शिकार बनते है | अफ़ग़ानिस्तान 32 वे ओवर में 159 रन पे 4 विकेट्स खो देते है |
अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने अफ़ग़ानिस्तान पारी को दी मज़बूती : अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई अपने पिछले मैच के फॉर्म को आगे बढ़ाते है और शानदार हाफ सेंचुरी स्कोर करके 67 रन जोड़ते है | इसके चलते अफ़ग़ानिस्तान 250 का स्कोर पार कर लेते है | इस दरम्यान अफगानी और 4 विकेट खो देते है |
कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (20), मोहम्मद नबी (1), गुलबदीन नायब (4) और रशीद खान (19) रन करके आउट हो जाते है | आखरी ओवर के दूसरे गेंद पर अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई (67) रन करके आउट होते है | अफ़ग़ानिस्तान की टीम 273 रन पर 50 ओवर खेलकर ऑल आउट हो जाते है |
ऑस्ट्रेलिया की सटीक गेंदबाज़ी : ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी भले ही कम अनुभवी है लेकिन बड़े मौको पर वो साबित कर देते है की उनसे बेहतर कोई नहीं | बेन द्वारशियस 9 ओवर करके 47 रन पर 3 विकेट्स लेते है | स्पेंसर जॉनसन 10 ओवर पूरा कर 49 रन देकर 2 विकेट्स हासिल करते है | एडम ज़म्पा भी 2 विकेट लेने में कामयाब होते है और नैथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल के नाम भी एक एक सफलताएं आती है |
Spencer Johnson nails the yorker to clean up Rahmanullah Gurbaz in the first over 🎯
Here’s how to watch #AFGvAUS LIVE wherever you are ➡ https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/eEn5kGakmN
— ICC (@ICC) February 28, 2025
ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah Comeback : जसप्रीत बुमराह ने शुरू की वापसी की तैयारी, नेट में गेंदबाज़ी करते हुए वीडियो किया पोस्ट |