Jasprit Bumrah Comeback : जसप्रीत बुमराह ने शुरू की वापसी की तैयारी, नेट में गेंदबाज़ी करते हुए वीडियो किया पोस्ट |

जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे नेट में बोलिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया है और साथ में ” प्रोग्रेस एव्रीडे ” का कैप्शन लिखा है | हर दिन वो अपनी फिटनेस में और सुधार कर रहे है और जल्दी ही पुरे तरीके से मैच फिट हो जाएंगे |

सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखरी मैच से ही जसप्रीत बुमराह इंज्युरी के शिकंजे में आ गए और लोअर बैक की समस्या से समय पर रिकवर न कर पाने के वजह से चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस कर गए | हालांकि NCA की तरफ से उन्हें मेडिकली फिट डिक्लेयर कर दिया गया था लेकिन वो गेंदबाज़ी करने लायक फिट न होने के वजह से स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए और 23 वर्षीय हर्षित राणा को स्क्वाड में मौका दिया गया |

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह लगभग अकेले ही भारतीय टीम के गेंदबाज़ी का कमान सँभालते हुए दिखे और वो टूर्नामेंट के हाईएस्ट विकेट टेकर भी रहे | बुमराह ने 5 मैचों में 32 विकेट्स लिए | ऐसा कर बुमराह ने हरभज सिंह के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जो हरभजन सिंह ने 2001 में बनाया था | ये रिकॉर्ड है बॉर्डर गावस्कर सीरीज के एक एडिशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, जिसके अनुसार हरभजन सिंह 32 विकेट लेकर ये रिकॉर्ड कायम किये थे अब बुमराह ने इस रिकॉर्ड में उन्हें ज्वाइन कर लिया है |

22 मार्च से 25 मई के बीच आईपीएल खेला जाना है फैन्स इस उम्मीद में है की आईपीएल शुरू होने तक जसप्रीत बुमराह अपनी मैच फिटनेस रिकवर कर ले | IPL के बाद भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है जो 20 जून से शुरू होगा और इस सीरीज के साथ भारत अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल की शुरुवात करेंगे जो 2025 से 2027 का एडिशन होगा |

आईपीएल में जो की हर टीम को 14 मैच खेलने होंगे तो ऐसेमे तेज़ गेंदबाज़ो के फिटनेस पर ख़ास ध्यान देना ज़रूरी होगा और वर्कलोड को भी इंटरनेशनल स्केड्यूल के अनुसार मैनेज करना पड़ेगा | जसप्रीत बुमराह अपनी फिटनेस रिकवर करके आईपीएल खेले तो हो सकता है की उनका वर्क लोड मैनेज करने के लिए उनको कुछ मैचों में आराम दिया जाएगा |

यही बात ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जॉश हेज़लवुड पे भी लागू होती है क्युकी ये भी अभी इंज्युरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर है और इन्हे भी आईपीएल के बाद 11 से 15 जून को लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खलेना है |

जसप्रीत बुमराह ने ICC अवार्ड्स में कई मेडल्स और अवार्ड्स अपने नाम किये | उन्हें मेंस क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला और साथ ही उन्हें मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर और मेंस टी 20 टीम ऑफ़ द ईयर में भी जगह मिली |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

ये भी पढ़ें : ICC CT2025 AUS VS AFG : ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच सेमि फाइनल की दौड़, क्या बारिश डालेगी खलल |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी |
IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स | चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स