हैटट्रिक से चुके अक्सर : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले में बांग्लादेशी इनिंग के नौवे ओवर में अक्सर पटेल एक बहुत बड़े रिकॉर्ड से चूक गए | ऐसा आज तक किसी भारतीय गेंदबाज़ ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं किया था और अक्सर पटेल बेहद करीब आकर कप्तान रोहित शर्मा के गलती से रिकॉर्ड से दूर रह गए |
दरअसल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बांग्लादेशी पहले बल्लेबाज़ी के लिए आये और पहले ही दो ओवर में अपने दो विकेट्स खो दिए थे | फिर सातवे ओवर में तीसरा विकेट महिदी मिराज आउट हुए | मोहम्मद शमी ने 2 और हर्षित राणा ने एक विकेट लिया था |
नौवे ओवर के दूसरी गेंद का रोमांच : असली रोमांच का पल आया नौवे ओवर में जब गेंद अक्सर पटेल को थमाया गया | अपने दूसरे ही गेंद पर अक्सर पटेल ने तंज़ीद हसन को के एल राहुल से कैच आउट कर वाया |
अराउंड द विकेट गेंदबाज़ी करते हुए अक्सर ने इस गेंद को थोड़ा शॉर्ट ऑफ लेंथ और ऑफ स्टंप के बाहर वाले लाइन में रखा, जिसे तंज़ीद बैक फुट से कट करने के कोशिश करते हुए एज लगा बैठते है और 25 रन स्कोर कर वो पवेलियन लौट जाते है और बांग्लादेश 35 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट्स खो देते है |
पहले तो अक्सर पटेल इसके लिये अपील नहीं करते क्युकी उन्हें कोई आवाज़ नहीं सुनाई देती लेकिन के एल राहुल के अपील करने से अंपायर आउट का इशारा करते है जो की रीप्ले में भी क्लियर हो जाता है की बल्ले का बाहर किनारा लगा था |
नौवे ओवर के तीसरी गेंद का रोमांच : बांग्लादेश के भरोसेमंद और काफी अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम बल्लेबाज़ी पर आते है | और पहले ही गेंद पर डिफेंड करने के चक्कर में बल्ले का एज लगा देते है जिसे के एल राहुल आसानी से पकड़ लेते है और बांग्लादेश अब 35 रन 5 विकेट खो देते है | मुश्फिकुर बिना खाता खोले आउट होते है |
AN ALMOST HATTRICK FOR AXAR PATEL. 🤯
– Captain Rohit Sharma straightaway apologises to Axar. pic.twitter.com/vwHIoJ9xHU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
नौवे ओवर के चौथे गेंद का रोमांच : मुश्फिकुर के आउट होने पर नए बल्लेबाज़ जाकेर अली आते है | अक्सर उसी लाइन और लेंथ पे बोलिंग करते है जो की ऑफ स्टंप के लाइन पर पिच होकर बाहर की तरफ हलकी स्पिन होती है, जाकेर अली डिफेंड करने के लिए फ्रंट फुट पर आते है और बल्ले का बाहर किनारा लगा बैठते है | गेंद सीधे फर्स्ट स्लिप में रोहित शर्मा के पास बहुत ही कम्फ़र्टेबल हाइट पर आती है, जिसे रोहित शर्मा से कैच करने के थोड़ी सी जल्दबाज़ी में छूट जाता है | और गुस्से में रोहित शर्मा ग्राउंड पर मारने लगते है | अक्सर पटेल हैटट्रिक से चूक जाते है ऐसा कर वो चैंपियंस ट्रॉफी में हैटट्रिक लेने वाे पहले भारीय गेंदबाज़ बन जाते और ओवर ऑल दूसरे गेंदबाज़ |
सिर्फ वेस्ट इंडीज के जेरोम टेलर 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में हैटट्रिक लेने में सफल हुए थे |
रोहित शर्मा तुरंत बाद ही दोनों हाथ जोड़कर अक्सर पटेल से माफ़ी मांगते है | अक्सर पटेल रिकॉर्ड हैटट्रिक लेने से चूक गए |
Rohit Sharma apologising to Axar Patel. pic.twitter.com/TwjVWkZgYO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT News : न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 64 रन स्कोर कर बाबर आज़म ने बना दिया एक रिकॉर्ड |