मोहम्मद शमी ने बना दिया रिकॉर्ड : बांग्लादेश के खिलाफ अपने आठवे ओवर के चौथे गेंद पर जाकेर अली का विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने ODI क्रिकेट में अपने 200 विकेट्स पुरे कर लिए और इसके साथ उन्होंने दो और रिकार्ड्स कायम कर लिया | ये बांग्लादेशी पारी का 43 वा ओवर था और इस विकेट पर बांग्लादेश का स्कोर 189 पे 6 विकेट्स हो गया |
मोहम्मद शमी के दो रिकार्ड्स
शमी ने लिया दूसरा सबसे तेज़ 200 ODI विकेट : मोहम्मद शमी ODI में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए | शमी ने 104 ODI मैचों में 200 विकेट्स पुरे किये | शमी से पहले ये रिकॉर्ड अजित अगरकर के नाम था उन्होंने 133 पारियों में 200 ODI विकेट्स पुरे किये थे अब मोहम्मद शमी ने 104 मैचों में कीर्तिमान हासिल कर लिया |
ओवर ऑल मोहम्मद शमी दूसरे सबसे तेज़ 200 विकेट पुरे करने वाले गेंदबाज़ बन गए | शमी ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के सक़लैन मुश्ताक़ के साथ शेयर करते है, दोनों ने ही 104 ODI पारियों में इस मुकाम को हासिल किया |
सबसे तेज़ ODI में 200 विकेट्स पुरे करनेवाले गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया मिचेल स्टार्क है, उन्होंने सिर्फ 102 मैचों में 200 ODI विकेट्स पुरे किये है |
मोहम्मद शमी का कमबैक : मोहम्मद शमी एंकल सरजरी के बाद लगभग 15 महीने में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करते हुए ODI में 2 मैचों में दो विकेट्स लिए और उससे पहले वानखेड़े में खेले गए टी 20 में तीन विकेट्स लिए |
इस मैच की शुरुवात में मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर के आखरी गेंद पर सौम्य सरकार का विकेट लिया शून्य के व्यक्तिगत स्कोर पे | पारी के सातवे ओवर में शमी ने महिदी हसन मिराज को 5 रन के स्कोर पे आउट किया |
मोहम्मद शमी का तीसरा विकेट जाकेर अली को 68 रन पे आउट करके पूरा हुआ, इस विकेट से उन्होंने अपने ODI में 200 विकेट्स भी पुरे किये और ICC चैंपियंस ट्रॉफी में छटवे विकेट के रिकॉर्ड पार्टनरशिप को भी तोडा |
मोहम्मद शमी बन गए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ : जाकेर अली और तौहीद हृदय के बीच 154 रन की पार्टनरशिप चैंपियंस ट्रॉफी में छटवे विकेट की हाईएस्ट पार्टनरशिप है | भारत के खिलाफ बांग्लादेश का ये किसी भी विकेट के लिए हाईएस्ट पार्टनरशिप है | इसमें जाकेर अली ने 68 रन किये 114 गेंदों में और से पहले जब वो शुन्य पर थे तब रोहित शर्मा से उनका फर्स्ट स्लिप में कैच छूटा था, जो की अक्सर पटेल का हैटट्रिक गेंद था | तौहीद हृदय ने 100 रन स्कोर किये |
मोहम्मद शमी ने इसके बाद तंज़ीम साकिब को भी शून्य के स्कोर पर बोल्ड आउट किया और अपने आखरी ओवर में तस्कीन अहमद को 3 रन पर श्रेयस अय्यर द्वारा कैच आउट करके अपने 5 विकेट्स पुरे किये | मोहम्मद शमी का ये ODI में छटवा फाइव विकेट हॉल है |
मोहम्मद शमी ODI में सबसे ज़्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ है | दूसरे और तीसरे नंबर पर जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह है जिन्होंने अपने ODI करियर में 3 फाइव विकेट हॉल लिए है |
शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट्स लिए | बांग्लदेश ने अपनी पारी में 228 रन स्कोर करके ऑल आउट हुए 49.4 ओवर में | भारत के सामने 229 रन का लक्ष्य है |
मोहम्मद शमी सबसे तेज़ 200 ODI विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ |
2⃣0⃣0⃣ wickets and counting!
Mohd. Shami becomes the fastest bowler for India to scalp 200 ODI wickets! 🫡
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @MdShami11 pic.twitter.com/CqLyuQPh3X
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT 2025 BAN VS IND : कप्तान रोहित शर्मा ने अक्सर पटेल से मांगी माफ़ी, हैटट्रिक वाला कैच छूटा |