IC CT AUS VS ENG : बेन डकेट ने बताया इंग्लैंड के हार की क्या रही मुख्य वजह |

रिकॉर्ड टारगेट सेट करने के बाद क्या हुई चूक : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के चैपियंस ट्रॉफी मुक़ाबले में रिकॉर्ड 351 रन स्कोर करने के बावजूद भी इंग्लैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा | इस हार पर इंग्लैंड के स्टार बैटर बेन डकेट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्काई स्पोर्ट्स पर बताया की क्या वजह रही इंग्लैंड के मैच हारने की |

पूछा गया सवाल : मैच के बाद बात करते हुए, बेन डकेट से सवाल किया गया की किस समय मैच पर इंग्लैंड की पकड़ हलकी पड़ी ?

बेन का जवाब : इसका जवाब देते हुए बेन कहते है की ऑस्ट्रेलियाई टीम की सराहना करनी होगी की उन्होंने इतना बड़ा रिकॉर्ड टोटल चेस किया | उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, ख़ास तौर पे मिडल ओवर्स में | हमे उस समय ऐसा महसूस हुआ की हम सिर्फ एक या 2 विकेट दूर है जीत से क्युकी ऑस्ट्रेलिया ने 23 वे ओवर में 136 रन पर 4 विकेट्स गवा दिए थे | यहाँ तक हमारी पकड़ मजबूत थी |

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी हुआ आसान : दूसरे इनिंग में पिच बल्लेबाज़ी के लिए और आसान हो गयी और इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने उठाया | हमारे पारी के दौरान आखरी ओवर्स में बड़े शॉर्ट्स लगाने मुश्किल हो रहे थे मै खुद सेट होने के बावजूद बड़े शॉर्ट्स नहीं लगा पा रहा था और हम संघर्ष कर रहे थे |

पहले पारी तक मैच पर हमारी पकड़ अच्छी थी और फिर हमने पवरप्ले के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ का भी विकेट ले लिया | लेकिन फिर चीज़ें बदल गयी और जोश इंग्लिस ने बहुत अच्छी पारी खेली | बीच के ओवर्स में हम विकेट लेने में सफल नहीं हुए |

ऑस्ट्रेलियाई पारी जैसे जैसे आगे बढ़ती गयी, बड़े शॉर्ट्स खेलने आसान हो गए |

मैच की पूरी कहानी : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया और इसमें बेन डकेट ने रिकॉर्ड 165 रन स्कोर कर दिए और इंग्लैंड का टोटल 8 विकेट खोकर 351 जा पंहुचा |

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुवात बेहद ख़राब रही और 23 वे ओवर में 136 रन पर उन्होंने अपने 4 विकेट्स गवा दिए इसके बाद मैच में बड़ा टर्निंग पॉइंट आता है और जोश इंग्लिस (120*) और एलेक्स कैरी (69) के बीच पांचवे विकेट के लिए रिकॉर्ड 146 रन की पार्टनरशिप होती है, जो मैच को पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के झोली में डाल देती है और पहर आखिर में ग्लेन मैक्सवेल बिल्कुल भी देर नहीं करते और 15 गेंद में 32 स्कोर कर, 2 .3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लेते है |

ये भी पढ़ें : ICC CT AUS VS ENG : जोश इंग्लिस की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी की रिकॉर्ड जीत |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |